Latest Update

बहुजन समाज पार्टी ने नगर निकाय चुनाव को लेकर कमर कसी,संगठन को वार्ड स्तर पर सक्रिय किया और मजबूत दावेदारों पर विचार-विमर्श 

Getting your Trinity Audio player ready...

रुड़की। नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर बसपा पूरे दमखम के साथ में हरिद्वार जिले में उतरने के लिए कमर कस रही है । इसी के मद्देनजर नगर निगम नगर पंचायत नगर पालिका कमेटियों की बैठक आज बसपा के प्रदेश महासचिव सोनिया शर्मा के गंग नहर किनारे स्थित आवास एवं कैम्प कार्यालय पर बसपा के जिला अध्यक्ष अनिल चौधरी के नेतृत्व में आयोजित की गई जिसमें 5 विधानसभा कमेटियों के विधानसभा की 5 कमेटी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे बैठक में आगामी नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर खास रणनीति तैयार की गई है तो वही कार्यकर्ताओं से दमखम के साथ में आगामी नगर निकाय चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवारों को मजबूती के साथ में सभी गुटबाजी दूर करते हुए लड़ाने के लिए रणनीति बनाई गई है 

गौरतलब है कि कांग्रेस और भाजपा नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर तैयारियों में जुटी हुई है तो ऐसे में बसपा इस बार कोई भी कसर नगर निकाय चुनाव में नहीं छोड़ना चाहती है । लोकसभा चुनाव से पहले नगर निकाय चुनाव होने की आशंका के चलते बसपा पूरी तरीके से अब सजग हो गई है और इसी के मद्देनजर आज बसपा जिलाध्यक्ष अनिल चौधरी के नेतृत्व में इस बैठक का आयोजन किया गया । बसपा के जिलाध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि आगामी नगर निकाय चुनाव पार्टी के लिए भी खास है और इस बार सभी तरह की गुटबाजी को दूर करते हुए सभी को एक पायदान पर लाकर बसपा के प्रत्याशी को मजबूती के साथ में चुनाव लड़ाने का काम बसपा का एक-एक कार्यकर्ता बूथ पर काम करेगा । इसी के मद्देनजर आज 5 विधानसभा विधानसभा कमेटी की बैठक की गई है और आने वाले समय में और अन्य विधानसभा कमेटी की बैठक शिवालिक नगर स्थित बसपा के मुख्य कार्यालय पर की जाएगी जिसमे भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी बसपा में शामिल कराया जाएगा । बैठक में प्रदेश महासचिव प्रदीप चौधरी, प्रदेश सचिव रतिराम , लोकसभा प्रभारी तुलसीराम , अमरजीत, मदन पाल , जिला प्रभारी दिनेश कुमार, जिला सचिव बलजीत सिंह ,भूरा प्रधान , शाहनवाज त्यागी, खड़क सिंह, आदि मौजूद रहे बैठक की अध्यक्षता सोनी कुमार व संचालन अभिषेक कुमार के द्वारा किया गया।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज
error: Content is protected !!