Latest Update

सोलानी नदी का पुल कमजोर होने के कारण भारी वाहनों का आवागमन बंद रुड़की

सोलानी नदी का पुल कमजोर होने के कारण भारी वाहनों का आवागमन बंद रुड़की। हरिद्वार हाईवे के सोलानी नदी के पुल से बस व अन्य भारी वाहनों का आवागमन रोक दिया गया है। ऐसा पुलिस- प्रशासन के द्वारा अभियंताओं की रिपोर्ट पर किया गया है। जिसमें कहा गया है कि पुल काफी कमजोर हो गया है। इसीलिए यहां से भारी वाहनों का आवागमन खतरे से खाली नहीं है। बता दें कि पुल काफी समय पहले एक क्षति ग्रस्त हो गया था । जिसके चलते अभियंताओं ने पिछले वर्ष इस पुल की मरम्मत भी कराई थी। तबसे पुल से आवागमन सुचारू रूप से हो रहा था। लेकिन पिछले दिनों आई बाढ़ के कारण पुल फिर से कमजोर हो गया है । क्योंकि इस बार सोलानी नदी में करीब 44000 क्यूसेक पानी बहा है। जिससे पुल को काफी नुकसान होने की आशंका जताई गई है । हालांकि फिलहाल कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है । बावजूद इसके पुल से भारी वाहनों का आवागमन रोक दिया गया है । अब रुड़की से भारी वाहन या तो सोलानी संगम पार्क के समीप से नई गंगनहर के पुल से आ जा रहे हैं या फिर वाया लाया ढंडेरा रूड़की बाईपास से हरिद्वार जा रहे हैं। बता दे कि सोलानी जल सेतु पहले से ही काफी कमजोर है और उसे पिछले दो दशक से भारी वाहनों के आवागमन के लिए उपयोग में नहीं लाया जा रहा है। अभियंताओं की रिपोर्ट में कहा गया है कि सोलानी का पुल 10 टन प्रति एक्सल की क्षमता के अनुरूप बनाया गया है। जबकि खनन से भरे वाहनों में प्रति एक्सेल 10 टन से अधिक भार ढोया जा रहा है। इस बीच सोलानी पुल के समानांतर शनिदेव मंदिर से बीएचईएल अड्डे को जोड़ते हुए नए पुल बनाने पर विचार शुरू हो गया है। अभियंताओं का भी यही कहना है कि नया पुल मनाया जाना बहुत जरूरी है।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज