रुड़की। शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा है कि जब तक शहर की जलभराव समस्या दूर नहीं हो जाती तब तक वह चैन से नहीं बैठेंगे उन्होंने कहा है कि सभी नाले व नालियों की सफाई का कार्य बड़ी ही तेजी से कराया जा रहा है। कुछ जगह पर अतिक्रमण के कारण भी पानी की निकासी बाधित हो रही है। उसको भी चिन्हित कराया जा रहा है। प्रशासन के साथ बैठक करने के बाद ऐसे अतिक्रमण को हटवाया जाएगा। जिसके कारण पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। विधायक ने कहा है कि शहर में जलभराव की समस्या को देखते हुए आधा दर्जन जेसीबी व 50 से अधिक स्वयंसेवकों की टीम विभिन्न क्षेत्रों में भेजी गई है। जो कि पिछले 15 दिन से लगातार कार्य कर रही है। इसके अलावा 100 से अधिक लोग सफाई के कार्य में जुटाए गए हैं । अगले 15 दिनों में शहर की स्थिति का काफी अच्छी हो जाएगी । शहर विधायक ने कहा है कि नगर निगम प्रशासन का भी अब पूरा ध्यान शहर के नालों नालियों व सड़कों की सफाई पर है । उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी से वार्ता होने के बाद सहायक नगर आयुक्त से भी कहा गया है कि जहां जहां पर भी गंदगी फैली है। उसको साफ कराया जाए और बीमारी न फैले इसके लिए ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया जाए। शहर विधायक ने कहा है कि वह सभी वार्डों में जाकर जन समस्याएं सुनेंगे और जहां जहां पर जलभराव के अधिक दिक्कत आ रही है । उसके लिए नया प्लान भी तैयार कराएंगे। उन्होंने कहा कि जलभराव से बहुत ज्यादा प्रभावित हुए लोगों को वह अपने स्तर से मदद कर रहे हैं। यह बात दीगर है कि कुछ लोग बेवजह की राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ऐसे पहले मुख्यमंत्री हैं । जिन्होंने की बाढ़ व जलभराव की समस्या को गंभीरता से लिया। उन्होंने खुद हरिद्वार जनपद में आकर जलभराव के समाधान की दिशा में किए गए कार्य की समीक्षा की और इसके बाद उन्होंने प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज, गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा, कृषि मंत्री गणेश जोशी को क्षेत्र के दौरे पर भेजा । सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक जलभराव की समस्या के पहले दिन से ही समाधान के प्रयास में लगे हैं । उन्होंने रेलवे अंडर ब्रिज के जलभराव की समस्या के समाधान के लिए केंद्रीय रेल मंत्री से भी वार्ता की है। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि किसी भी क्षेत्र में जलभराव से प्रभावित परिवारों को परेशानी ना होने दे दी जाए। उनकी हर स्तर पर मदद की जाए । सरकारी मशीनरी को भी सख्त निर्देश है और उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, ब्लॉक अधिकारी व अन्य विभागों के अधिकारी क्षेत्रों में लगातार कार्य कर रहे हैं । रुड़की में प्रेम कुंज, आदर्श नगर ,रामनगर ,गणेशपुर आदि क्षेत्रों में कार्य चल रहा है और पार्षद व पार्षद प्रतिनिधि भी नालों की सफाई नालियों की मरम्मत व सफाई कार्य अभियान में जुटे हुए हैं। विधायक प्रदीप बत्रा के पर्सनल असिस्टेंट मयंक मेहंदीरत्ता ने बताया कि अतिवृष्टि की स्थिति में लोगों को जलभराव की समस्या का सामना ना करने पड़े , इसके दृष्टिगत नालों की सफ़ाई सुनिश्चित करने हेतु हमारी सेवा केंद्र की टीम स्थानीय निवासियों के सुझावों के अनुरूप पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर विधायक प्रदीप बत्रा की देखरेख में कार्य तेजी पर है।