Latest Update

परिचालन एवं अनुरक्षण मण्डल, पिटकुल, ऋषिकेश एवं रूडकी मे ‘‘ विधि, वित एवं एच0आर0 आपके द्वारा‘‘ के अन्तर्गत प्रबन्ध निदेशक महोदय, पिटकुल, देहरादून द्वारा गठित कमेटी के सदस्यों द्वारा कार्मिको की समस्याओं का समाधान के सम्बन्ध मे।

Getting your Trinity Audio player ready...

आज दिनांक 06.12.2022 को परिचालन एवं अनुरक्षण मण्डल, रूडकी मे श्री पी0सी0 ध्यानी, प्रबन्ध निदेशक महोदय, पिटकुल, देहरादून द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन मे ‘‘ विधि, वित एवं एच0आर0 आपके द्वारा‘‘ थीम के अन्तर्गत पिटकुल के महाप्रबन्धक (विधि) श्री प्रवीन टण्डन, महाप्रबन्धक (एच0आर0) श्री अशोक कुमार जुयाल एवं वरिष्ठ लेखाधिकारी श्री अजय शर्मा द्वारा परि0 एवं अनु0 गढवाल क्षेत्र, रूडकी, परि0 एवं अनु0 मण्डल, रूडकी, 220के0वी0 परि0 एवं अनु0 खण्ड, रूडकी, 220के0वी0 परि0 एवं अनु0 खण्ड, सिडकुल हरिद्वार, 220के0वी0 परि0 एवं अनु0 खण्ड, पिरानकलियर, परीक्षण एवं परिचालन मण्डल, रूडकी, परीक्षण एवं परिचालन, खण्ड, रूडकी एवं परि0 एवं अनु0 जानपद खण्ड, रूडकी कार्यालयों मे कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों से भेंट कर उनकी समस्याऐं सुनी गई एवं समस्याओं का युक्ति युक्त निर्णय लेकर नियमानुसार समाधान करने हेतु आश्वासन दिया गया। जिसमे उपकेन्द्रों पर कार्मिकों की कमी एवं वेतन विंसगति, आई0टी0 आईटम्स की कमी, विभागीय कालोनी की मैन्टिनेन्स, कालोनी की दीवार का निर्माण आदि समस्याओं को प्रकाश मे लाया गया। साथ ही अवगत कराया गया कि नवसृजित उपकेन्द्र 132के0वी0 पदार्था एवं 66के0वी0 थिथकी पर कोई भी सुरक्षा गार्ड उपलब्ध नही है जिससे उपकेन्द्रों एवं कार्मिको की सुरक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड रहा है। सभी कार्मिको द्वारा प्रबन्ध निदेशक महोदय पिटकुल, देहरादून द्वारा लिये गये उक्त पहल की प्रशंसा की गयी तथा इस प्रकार के प्रयास हेतु श्री पी0सी0 ध्यानी, प्रबन्ध निदेशक महोदय, पिटकुल एवं कमेटी का धन्यवाद दिया गया। उक्त अवसर पर अधीक्षण अभियन्ता, श्री संजीव कुमार गुप्ता एवं श्री अरूण कुमार सिंह, अधिशासी अभियन्ता, श्री सुशील कुमार, श्री मनोज बहुगुणा, श्री हर्ष वर्मा, श्री योगेश्वर भट्ट, श्री विकास बसंत, श्री दिनेश चन्द्र, मौ0 जावेद अन्सारी, श्री राजेश कुमार चौबे, श्री विपिन कुमार, श्री बलवीर सिंह, सहायक अभियन्ता, श्री आशा राम, श्री रवि भूषण वर्मा, श्री राजवीर सिंह, श्री देवेन्द्र मलिक, श्री अमरीश कुमार, श्रीमती शालिनी चौहान, श्री सुरेन्द्र चौहान एवं अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।

समर्थ भारत न्यूज़
समर्थ भारत न्यूज
error: Content is protected !!