Getting your Trinity Audio player ready...
|
आज बिशंबर सहाय ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में *विश्व एड्स दिवस* के उपलक्ष में एक *जागरूक रैली* छात्र एवं छात्रों द्वारा आयोजित की गई।
इस अवसर पर संस्थान के सचिव चंद्र भूषण शर्मा जी ने कहा कि आज का समय आधुनिक समय है और हमें सोशल मीडिया के माध्यम से एवं अन्य तकनीकी के माध्यम से अपने देश के नागरिकों को एड्स के प्रति और जागरूक करना होगा जिससे इस बीमारी पर लगाम लग सके।
इस अवसर पर संस्थान के कोषाध्यक्ष सौरव भूषण शर्मा जी ने कहा कि आज भी हम यदि एड्स के विषय में बात करते हैं तो कहीं ना कहीं व्यक्ति एड्स के विषय में बात करते हुए हिचकिचाता है। हमें शिक्षा के माध्यम से एवं छात्र-छात्राओं के माध्यम से एड्स के प्रति और लोगों को जागरूक करने की जरूरत है।
इस अवसर पर संस्थान के डायरेक्टर गौरव भूषण शर्मा जी ने कहा कि एड्स बीमारी अधिकांश अशिक्षित लोग के बीच में फैलती हैं क्योंकि उन्हें इस बीमारी के प्रति जागरूकता नहीं होती और वह इस बीमारी का शिकार हो जाते हैं हमारी सरकार को चाहिए और साथ साथ हमें भी यह प्रयास करना होगा कि अशिक्षित लोगों को अधिक इस बीमारी की जानकारी दे सके और उसके बचाव की जानकारी भी दे सकें।
इस अवसर पर संस्थान के विभागाध्यक्ष दिवाकर जैन एवं शाहजेब आलम ने कहा कि हमें उन व्यक्तियों के प्रति सहानुभूति रखनी चाहिए जो इस बीमारी का शिकार होते हैं और उन्हें भेदभाव की नजरों से नहीं देखना चाहिए और उनके के साथ कोई भेदभाव करना नहीं चाहिए उन्हें हमें सामान्य जीवन जीने का अधिकार देना चाहिए जो उनका हक है।
इस अवसर पर डॉक्टर कुनिका मेहता ,डॉक्टर गालिब, डॉक्टर जुबेर ,डॉक्टर सुनील, डॉ अमित, डॉक्टर सोहेब,सुनील चौहान ,परवीन कुमार, सुधीर सैनी, जितेंद्र रावत ,कुंवारी शबनम ,श्रीमती संजना शर्मा डॉक्टर लांबा आदि अध्यापक अध्यापिका उपस्थित रहे।