आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रुकड़ी की इकाई की नगर कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें श्रीमान जिसमें विभाग संगठन मंत्री श्रीमान प्रशांत गौड़ जी ने सभी कार्यकर्ताओं को संगठन की रीति नीति से अवगत कराया उन्होंने बताया कि संगठन देश आजादी के 2 साल बाद से ही 1949 से ही छात्रों के हितों में निरंतर कार्य कर रहा है कार्यकारिणी गठन कार्यक्रम में जितेंद्र सैनी जी उपस्थित रहे इस बार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रुड़की नगर के नगर अध्यक्ष अंकित सैनी जी वह नगर मंत्री आयुष चौधरी जी को बनाया गया तहसील संयोजक विशाल सैनी नगर उपाध्यक्ष कार्तिक कपासिया नगर सह मंत्री वासु और यश चौधरी एस एस एस प्रमुख सचिन राजपूत आशापुरी प्रमुख विवेक धारीवाल राष्ट्रीय कला मंच हर्ष पाल मीडिया संयोजक विवेक तोमर व नगर कार्यकारिणी सदस्यों में जितेंद्र कावरी रितिक गुप्ता सिद्धार्थ जयसवाल वह कवि को दायित्व दिया गया