Latest Update
Getting your Trinity Audio player ready...

आज दिनांक 8 नवंबर 2022 को अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन द्वारा संचालित कौशल एवं उद्यमिता विकास् संस्थान (सेडी) रूडकी द्वारा एल्युमनी मीट का आयोजन किया गया जिसमे रूड़की, हरिद्वार तथा भगवानपुर संस्थान से ग्रेजुएट प्रशिक्षुओं ने प्रतिभाग किया तथा संस्थागत प्रशिक्षुओं ने सांस्कृतिक विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

कार्यक्रम मे उपस्थित अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन के उपाध्यक्ष चंद्रकांत कुम्भानी जी ने प्रशिक्षुओं से समय के साथ नयी तकनीकों को अपनाने का आह्वान किया तथा सभी प्रशिक्षुओं को स्वरोजगार की ओर बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।कार्यक्रम मे रूडकी स्माल स्केल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की ओर से उपस्थित केतन भारद्वाज जी ने आधुनिक युग मे महिला शक्ति को आगे बढ़ने के लिए तथा समाज मे उपस्थित कुरीतिओं को तोड़ने हेतु सर्वप्रथम अच्छी चीज़ों को अपनाने पर ज़ोर दिया और बताया कि वो अपने तरफ से भी महिलाओं को अद्योगिक क्षेत्र मे आगे बढ़ाने हेतु हर संभव प्रयास करेंगे और सेडी संस्थान से कौशल प्राप्त प्रशिक्षुओं को आगे बढ़ाने मे अपना योगदान देंगे।इस अवसर पर जिला उद्योग केंद्र की और से शिवलाल जी भी उपस्थित रहे जिन्होंने प्रशिक्षुओं को केंद्र एवं राज्य द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के बारे मे अवगत कराया।क्लस्टर समन्वयक अफ़ज़ल अहमद ने भी प्रशिक्षुओं को प्रोत्साहित किया और उनके उज्जवल भविष्य कि कामना की ।अंत मे अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन के उत्तराखंड के कार्यक्रम प्रबंधक् श्री संजय कुमार जी ने सभी प्रतिभागियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और कार्यक्रम मे सम्मिलित सभी अतिथियों का भी धन्यवाद किया।

विदित हो की अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन द्वारा हरिद्वार जिले के रूडकी, हरिद्वार एवं भगवानपुर मे कौशल एवं उद्यमिता विकास संस्थान के द्वारा युवाओं को कुशल बना कर रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ रहा है।इस अवसर पर तीनों संस्थान प्रबंधक अतुल राजपूत, शलभ चौहान, गौरी शंकर उपस्थित रहे साथ ही रोजगार समन्वयक मिथिलेश उपध्याय एवं अन्य प्रशिक्षक गण उपस्थित रहे।

समर्थ भारत न्यूज़
समर्थ भारत न्यूज
error: Content is protected !!