Latest Update

220 के०वी० उपकेन्द्र रामनगर रूड़की के परिसर में “स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया,

आज दिनांक 09.11.2022 को उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन ऑफ उत्तराखण्ड लि० के प्रबन्ध निदेशक महोदय, श्री पी०सी० ध्यानी जी के प्रेरणा पर 220 के०वी० उपकेन्द्र रामनगर रूड़की के परिसर में “स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन श्री अनुपम सिंह, मुख्य अभियन्ता परिचालन एवं अनुरक्षण पिटकुल गढ़वाल क्षेत्र रूड़की द्वारा किया गया, जिसमें गढ़वाल क्षेत्र के अर्न्तगत कार्यरत कार्मिकों
द्वारा रक्तदान किया गया। श्री अनुपम सिंह, मुख्य अभियन्ता परिचालन एवं अनुरक्षण पिटकुल गढ़वाल क्षेत्र रूड़की द्वारा रक्तदान के महत्व को बताते हुये कहा कि जब कोई एक व्यक्ति रक्तदान करता है तभी वो दूसरे व्यक्ति को दिया जाता है। इसकी जरूरत भी तभी पड़ती है जब लोगो की जान खतरे में होती है। रक्तदान कर हम समाज की सेवा कर सकते है और यह बहुत ही पुण्य का कार्य है। उक्त रक्तदान शिविर में उपस्थित श्री अरूण कुमार सिंह, अधीक्षण अभियन्ता, पिटकुल रुड़की द्वारा बताया गया कि समाज लोगो तक भी रक्तदान के लिये जागरूकता फैलानी आवश्यक है कि 06 महीने में एक बार रक्तदान कर दिया करे चूंकि रक्तदान एक महादान है। इसके अतिरिक्त उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस पर श्री अनुपम सिंह, मुख्य अभियन्ता,परिचालन एवं अनुरक्षण पिटकुल गढ़वाल क्षेत्र रूड़की, श्री अरूण कुमार सिंह, अधीक्षण अभियन्ता,

पिटकुल रूड़की, श्री संजीव कुमार गुप्ता, अधीक्षण अभियन्ता, पिटकुल, ऋषिकेश द्वारा वृक्षारोपण किया गया।उक्त रक्तदान शिविर में श्री संदीप कौशिक, श्री जावेद अंसारी, श्री राजेश कुमार चौबे,श्री सुशील कुमार, श्री रामसिंह, श्री युद्धवीर सिंह, श्री दिनेश चन्द, श्री बलबीर सिंह, श्री सुनील मोगा,श्री अमित कुमार, श्री आशाराम रतूड़ी, श्री राजबीर सिंह, श्री सुरेन्द्र पाल सिंह चौहान, श्रीमती मीनू त्यागी, कुo हीना खान, श्री राजपाल सिंह, श्री शूरवीर सिंह नेगी, श्री देवेन्द्र मलिक, श्री सुरेन्द्र कुमार आदि ने उक्त रक्तदान शिविर में प्रतिभाग किया गया।

समर्थ भारत न्यूज़
समर्थ भारत न्यूज