आपको बताते चलें यह जो गड्ढा दिखाई दे रहा है यह आदर्श नगर के रामपाल चौक से मेन हाईवे को जोड़ने वाली रोड पर स्थित है लगभग 10- 12 दिन से ज्यादा हो चुके हैं मगर इसकी तरफ जनप्रतिनिधि द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा स्थानीय निवासियों का कहना है कि जिस समय उन लोगों ने जनप्रतिनिधियों से बात की बात की तो उनको यह बताया गया कि इसके लिए अलग से बजट आज कराना पड़ेगा जो कि फिलहाल संभव नहीं है।
तो क्या किसी बड़े हादसे की होने के पश्चात ही बजट पास हो पाएगा। इस प्रकार से मेन हाईवे को जोड़ने वाले लिंक रोड पर इतना बड़ा गड्ढा होना बहुत ही घातक सिद्ध हो सकता है रात्रि के समय कोई भी वहां इसमें गिर सकता है और आपको बताते चलें अभी 2 दिन पहले एक चार पहिया गाड़ी इसमें फंसी हुई थी जिनको इसको स्थानीय निवासियों की मदद से निकाला गया और छोटे बच्चों और दो पंहिया वाहन चालकों के लिए खतरा बना हुआ या गड्ढा कब तक ऐसे ही मुंहबाय खड़ा रहेगा।