Latest Update

महिला सेविकाओं द्वारा गुरुकुल में रहने वाली कन्याओं को बांटी गई मिठाई।

आज दिनांक 21 दस 2022 दिन शुक्रवार को दीपावली आगमन के शुभ शुभ अवसर पर समाजसेवीकायें श्रीमती रीमा बंसल प्रेम वाला आर्य सरिता बर्दवाल आशा धस्माना आदि द्वारा मैत्री कन्या गुरुकुल मुंडाखेड़ा खुर्द लक्सर में गुरुकुल में रहने वाली कन्याओं को मिठाई पटाखे एवं उपहार सामग्री बांटी गई एवं उनकी खुशियों में सम्मिलित हुई।

 

समर्थ भारत न्यूज़
समर्थ भारत न्यूज