Latest Update

आज श्री सनातन धर्म रक्षिणी सभा (रजि०) रुड़की के अंतर्गत संचालित प्राचीन शिव मंदिर पहाड़ी बाजार के परिसर में मंदिर के जीर्णोद्धार के कार्य का मंदिर समिति की ओर से शुभारंभ किया गया। 

इस अवसर पर सभा के प्रधान सुरेश कुमार अग्रवाल जी ने कहा कि हमारी सभा का एक ही उद्देश्य है सनातन धर्म का प्रचार प्रसार उसी के अंतर्गत हमारी सभा ने प्राचीन शिव मंदिर पहाड़ी बाजार में निर्माण कार्य आरंभ किया है।

इस अवसर पर सभा के मंत्री सौरभ भूषण शर्मा ने कहा कि हमारी सभा रुड़की के अंदर काफी मंदिर एवं धर्मशालाएं संचालित कर रही है प्राचीन शिव मंदिर पाहड़ी बाजार के परिसर में भगवानों की मूर्तियां की प्राण प्रतिष्ठा के लिए नए निर्माण कार्य आरंभ किए गए हैं।

इस अवसर पर सभा के कोषाध्यक्ष भगवत स्वरूप जी ने कहा कि हम सभी धर्म प्रेमियों से आग्रह करते हैं कि वह मंदिर की निर्माण कार्य में तन मन धन से सहयोग दें क्योंकि समाज का कार्य समाज के लोगों के सहयोग से ही पूर्ण होता है।इस अवसर पर सभा के उप प्रधान विष्णु अग्रवाल ने कहा कि बहुत जल्द रुड़की नगर को एक सुंदर व भव्य मंदिर देखने को मिलेगा।भूमि पूजन का कार्य आचार्य रोहित शर्मा जी एवं पंडित सचिन शर्मा जी ने संपन्न कराया।

इस अवसर पर मंदिर के आसपास के कई गणमान्य लोगों ने एवं सभा के सदस्य अनुज शर्मा शुभम शर्मा, अजय सिंगल, सचिन,संजय गुप्ता , पंडित अनुज आदि ने मंदिर के भूमि पूजन में प्रतिभाग किया और धर्म लाभ कमाया।

समर्थ भारत न्यूज़
समर्थ भारत न्यूज
error: Content is protected !!