Latest Update

*राजकीय विद्यालय टाण्डाटीरा ने वन विभाग के साथ मिलकर मनाया वन्य जीव सप्ताह*

Getting your Trinity Audio player ready...

आज राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टांडा टीरा हरिद्वार में प्रकृति,वन एवं वन्य जीव प्राणियों के प्रति संरक्षण के लिए जागरूकता हेतु वन्य प्राणी जीव सप्ताह के अवसर पर जागरूकता अभियान चलाया गया।

जागरूकता अभियान के अंतर्गत राजाजी टाइगर रिजर्व की बेरीबाड़ा रेंज के उपवन क्षेत्राधिकारी श्री दिनेश सिंह डुंगरियाल एवं उनकी टीम के सौजन्य से विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ0 नवीन सैनी एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं की देखरेख में छात्र छात्राओं ने सर्वप्रथम वन्य जीव प्राणियों के प्रति जागरूकता हेतु गांव में जागरूकता रैली निकाली बाद में छात्रों ने चित्रकला प्रतियोगिता एवम भाषण प्रतियोगिता क्रियाकलाप आदि में प्रति भाग लिया, छात्र-छात्राओं ने उक्त गतिविधियों में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया प्रधानाचार्य श्री नवीन सैनी एवं श्री डुंगरियाल ने वन्य जीव एवं प्राणियों के महत्व एवं प्राकृतिक चेन के लाभ पर विस्तार से प्रकाश डाला व प्रकृति संरक्षण को राष्ट्र की सेवा बताया शिक्षक श्री सुधीर केमनी ने वन्यजीव प्राणियों एवं वनों के महत्व को बताते हुए प्राणी जगत एवम मानव के लिए बहुत ही लाभकारी बताया,जीव जंतुओं की कमी को बदलते वातावरण एवं ग्लोबल वार्मिंग के लिए जिम्मेदार बताया व कहा कि हमें सदैव जीवों पर दया करनी चाहिए।

 

जयंती रावत, मेदनी धर तिवारी ने उक्त क्रियाकलापों में छात्रों का बढ़-चढ़कर प्रतिभाग कराया एवं कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग किया.. कार्यक्रम के अंत में प्रतियोगिता में विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया गया इस अभियान में कुंवर सिंह डोलिया (उपवन क्षेत्राधिकारी) वन आरक्षी जयवीर सिंह, सुरेश कुमार, विनोद अमोली, सौतन सैनी, आशीष रावत, आकाश, आजम, दलमीर, ज्ञान सिंह, कुलदीप,पिंकू, शीतल, दिव्या, शुभम, राजेश, अनिल, जैनब, दिव्या, धर्मपाल,त्रिपन सिंह बेरी बाड़ा रेंज आदि ने पूर्ण सहयोग व प्रतिभाग किया।

समर्थ भारत न्यूज़
समर्थ भारत न्यूज
error: Content is protected !!