रुड़की आज महाकाल रामेश्वर धाम फिरोजपुर भारापुर रुड़की मंदिर की एक बैठक होटल रतन में संस्था के अध्यक्ष वैद्य टेक वल्लभ की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें निर्णय लिया गया यह आगामी शरद पूर्णिमा कार्तिक पूर्णिमा और मार्गशीर्ष की पूर्णिमा तदनुसार 9 अक्टूबर 8 नवंबर और 8 दिसंबर को सांस दमा पुराना नजला आदि की औषधि खीर का निशुल्क शिविर प्रातः 7:30 बजे से 9:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा प्रथम शिविर 9 अक्टूबर 2022 रविवार प्रातः 7:30 पंचशील काली मंदिर बाया नहर किनारा पर आयोजित होगा यह की खीर प्रातः खाली पेट सेवन करने से सांस दमा पुराना नजला खांसी आदि में लाभ होता है।