Latest Update

तहसील कैम्प कार्यलय पर पुष्पाजंलि कर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रध्जंलि दी गई

–प्रदेश अध्यक्ष मानवाधिकार संगठन ब्यूरो उत्तराखंड-राष्ट्र सम्मान संघ उत्तराखंड भाजपा नेता नवीन कुमार जैन एडवोकेट के नेतृत्व में देश के स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख जांबाज क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह की 115वी जयंती वर्ष पर तहसील कैम्प कार्यलय पर पुष्पाजंलि कर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रध्जंलि दी गई श्रदांजलि सुमन कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता भाजपा पछमी मंडल उपाध्यक्ष डॉ बी एल अग्रवाल ने अध्यक्षता की कार्यक्रम में भाजपा नेता नवीन जैन ने कहा कि हम देश की स्वाधीनता संग्राम क्रांति के प्रमुख शहीद भगत सिंह क्रान्तिवीर 24 साल के जांबाज शहीद जिसने अंग्रेजी हुकूमत के हुक्मरान के विरुद्ध स्वतंत्रता प्राप्ति हेतु शहीद राजगुरु व सुखदेव व बटुकेश्वर दत्त व पंडित चंद्रशेखर आज़ाद के साथ क्रांतिकारी विद्रोह शुरू कर दिया था

इनका जन्म 28सितंबर 1907 पंजाब के लायलपुर जिले में हुआ था शहीद भगत सिंह ने शहीद राजगुरू,सुखदेव,पंडित चंद्रशेखर आज़ाद के साथ मिलकर क्रांतिकारी मंसूबों को अंजाम दे केंद्रीय असेंबली को बम से उड़ा दिया था शहीद भगत सिंह ने हिंदुस्तान रिपब्लिक सोशलिस्ट आर्मी से जुड़ देश की आज़ादी की लड़ाई में अद्भुत छाप छोड़ी थी हम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हैं कि वह देश के शहीदो का सम्मान करते हुए उनकी सहादत पर श्रध्जंलि दे रहे हाल ही में राष्ट्र प्रधान सेवक ने घोषणा की मन की बात कार्यक्रम माध्यम से चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम शहीदे ए आज़म भगत सिंह एयरपोर्ट नाम रखा जाएगा जो देश के शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है यह उनका सराहनीय कदम है इसी क्रम में नरेंद्र जैन ने विचार व्यक्त कर कहा शहीद भगत सिंह ने भारत की आज़ादी के लिए भारत माता की आज़ादी की लड़ाई पूर्ण सूझ बूझ के साथ लड़ी थी और शहीद भगत सिंह ने सुखदेव ,राजगुरु के साथ मिलकर जनरल सांडर्स को मौत के घाट उतार भारत माता को देशद्रोही अंग्रेज हुक्मरान से आज़ाद कराया था शहीद भगत सिंह , राजगुरू , सुखदेव क्रांतिकारी युवा देशभक्त राष्ट्र की युवा पीढ़ी के मार्गदर्शन हेतु हमेशा ज्वलंत उदाहरण बने रहेगे हमसब को देश के क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह के जयंती वर्ष पर प्रण लेना चाहिए ताकि शहीद भगत सिंह के बलिदान को स्मरण रख राष्ट्र की सेवा में सर्वस्व न्योछावर करने को तत्पर रहेंगे श्रधंजलि कार्यक्रम में पूर्व बार एशोसिएशन उपाध्यक्ष सुनील कुमार गोयल, नरेश पुंडीर, अशोक कुमार, आशीष पंडित,रविंद्र पाल वर्मा,नरेश कुमार, सचिन गोंड़वाल, अभिषेक कुमार,नसीम अहमद,पंकज जैन,बृजेश, सोनू गुज्जर,कमल बाल्मीकि ,राजेश,विशाल,शुभम,हर्ष,विशु, कार्तिक, रोहित,रवि बाल्मीकि, बासु आदि मौजूद रहे।

समर्थ भारत न्यूज़
समर्थ भारत न्यूज