Latest Update

श्री आदर्श बाल रामलीला समिति, भूमिया खेड़ा मंदिर, सौत-सत्ती मोहल्ला की ओर से 18 सितंबर को शुरू होने वाली रामलीला के निमंत्रण पत्र का आज विमोचन किया गया

Getting your Trinity Audio player ready...

श्री आदर्श बाल रामलीला समिति, भूमिया खेड़ा मंदिर, सौत-सत्ती मोहल्ला की ओर से 18 सितंबर को शुरू होने वाली रामलीला के निमंत्रण पत्र का आज विमोचन किया गया। जिसमें संस्था सेवा परमो धर्म के पदाधिकारियों ने रामलीला समिति के साथ मिलकर इसका आयोजन कराया है.संस्था एवं रामलीला समिति के अध्यक्ष रोहित पुरी ने बताया की रामलीला के लिए 17 सितंबर को झंडा शोभायात्रा निकाली जाएगी और 18 सितंबर से रामलीला का मंचन प्रारंभ होगा। संस्था के संगठन मंत्री एवं रामलीला समिति के सचिव नरेश पुरी एवं कोषाध्यक्ष विनय गुप्ता ने बताया की इस रामलीला का मंचन 5 अक्टूबर को दशहरा शोभायात्रा व रावण दहन के साथ समापन होगा। रावण दहन रामलीला स्थल पर ही 5 अक्टूबर को शाम 6:00 बजे होगा। मीडिया प्रभारी सुमित कुमार भारद्वाज ने बताया की रामलीला के इस मंचन के माध्यम से हम सभी का प्रयास हैं कि जन-जन तक प्रभु श्रीराम का जीवन चरित्र पहुंचे। इस मंचन में नगर विधायक प्रदीप बत्रा, नगर महापौर गौरव गोयल,राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी जी एवं वरिष्ठ समाजसेवी सचिन गुप्ता मुख्य अतिथि रहेंगे। इस अवसर पर अध्यक्ष रोहित पुरी, सचिव नरेश पुरी, कोषाध्यक्ष विनय गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित धीमान, उपाध्यक्ष अरविंद शर्मा, महंत दीपांशु पुरी, शशांक गोयल, आलोक रोहिला, राजन गर्ग, मीडिया प्रभारी सुमित भारद्वाज, नवीन पुरी, मंच संचालक अक्षित शर्मा सहित सभी सदस्य उपस्थित रहेंगे।

समर्थ भारत न्यूज़
समर्थ भारत न्यूज
error: Content is protected !!