Latest Update

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बेल्डा खंड द्वारा वासुदेव लाल मैथिली सरस्वती विद्या मंदिर रुड़की में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

Getting your Trinity Audio player ready...

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बेल्डा खंड द्वारा वासुदेव लाल मैथिली सरस्वती विद्या मंदिर रुड़की में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।जिसमें बेल्डा खंड के 37 गांव से 17 वर्ष की आयु से कम के 138खिलाड़ियों की 14 टीम ने प्रतिभाग किया । श्री नीर कुमार एवं शालू की रेफरी मैं कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न कराई गई अभिनय और रोहित को श्रेष्ठ कबड्डी खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया। संतर शाह की टीम ने प्रथम स्थान एवं हरी आश्रय की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया सभी प्रतियोगियों को प्रमाण पत्र तथा विजेताओं को टी शर्ट मेडल देकर पुरस्कृत किया गया इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक चिरंजीव ने कहा की आज के बालक भारत के भविष्य निर्माता है है बाल्को का शारीरिक विकास ,बौद्धिक विकास, मानसिक विकास ,चारित्रिक विकास एवं नैतिक विकास हो तथा राष्ट्र निर्माण करें इसमें खेल प्रतियोगिताओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है । स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क रहता है ।कबड्डी साहस तथा सौर्य का प्रदर्शन है इस अवसर पर जिला संघचालक प्रवीण जीबु जिला प्रचारक डॉक्टर नरेंद्र जी ,त्रिभुवन ,प्रताप, सतीश, रोहित ,अक्षत ,जगदीश, पुलकित ,सौरभ ,सहदेव, सुनील, विशाल खंड कारवां, सहित सैकड़ों उपस्थित रहे

सहदेव सिंह पुंडीर

जिला प्रचार प्रमुख रुड़की

समर्थ भारत न्यूज़
समर्थ भारत न्यूज
error: Content is protected !!