Latest Update

भारतीय ब्राह्मण समाज (पंजी.) द्वारा ” श्री गार्डन, निकट-जैन मंदिर, आदर्श नगर, रुड़की ” में बैठक आहूत की गई।

भारतीय ब्राह्मण समाज (पंजी.) द्वारा ” श्री गार्डन, निकट-जैन मंदिर, आदर्श नगर, रुड़की ” में बैठक आहूत की गई। जिसकी अध्यक्षता श्री सतीश कुमार शर्मा जी द्वारा की गई।इस बैठक में श्री सतीश शर्मा जी ने आगामी 18 सितम्बर 2022 दिवस-रविवार को प्रातः 9:30 बजे होने वाले ” ब्राह्मण प्रतिभा एवं मेधावी छात्र-छात्राओं व वरिष्ठ ब्राह्मण जनों का सम्मान समारोह – 2022″ के विषय में विस्तार पूर्वक चर्चा की। उन्होंने बताया कि.भारतीय ब्राह्मण समाज (पंजी०) कक्षा 10 एवं कक्षा 12 में सर्वश्रेष्ठ अंकों को प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने का कार्य करेगा।संरक्षक डॉ० अनिल शर्मा जी ने कहा कि इस सम्मान समारोह के कार्यक्रम से प्रोत्साहित हुई प्रतिभाएँ और मेधावी छात्र- छालाओं के सम्मान प्राप्त करने से समाज और राष्ट्र रोशन होता ही है अपितु माता-पिता भी बहुत गौरवांवित अनुभव करते हैं। तथा उन्हें अपेक्षाकृत अच्छा करने की प्रेरणा मिलती हैं। डॉ० अनिल शर्मा जी ने कहा कि भारतीय ब्राह्मण समाज द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम हमारे नौनिहालों में नवीन ऊर्जा का संचार करता है।कार्यक्रम के संयोजक श्री अंकित शर्मा जी ने विस्तार पूर्वक वर्णन करते हुए बताया कि कार्यक्रम – 18 सितम्बर 2022, दिवस- रविवार को कार्यक्रम स्थल -“श्री गार्डनू निकट-जैन-मंदिर, आदर्श नगर कड़की” में होना निश्चित हुआ है। इसमें पुरस्कृत किये जाने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं के लिये पात्रतायें निम्नलिखित है!

(i) उत्तराखण्ड बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 (वर्ष) में कम से कम 60 प्रतिशत प्राप्तांक प्राप्त किये हो ।

(ii) CBSE / ICSE बोर्ड की वर्ष 2022 की परीक्षा में कक्षा 10 में कम से कम 7 CGPA तथा कक्षा 12 में कम से कम 70% प्राप्तांक प्राप्त किये हो ।

(ii) आई. आई. टी., एन.आई.टी., एम. बी. बी०एस०, बी०ए०एम० एस०, IIM, IAS, Pcs एवं C.D.S में वर्ष 2022 में चयनित छात्र-छात्राएँ ।

(iv) वर्ष 2022 में पी० एच०डी० उपाधि प्राप्त प्रतिभाएँ ।”राष्ट्रीय या राज्य स्तर पर खेल-कूद, संगीत, सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी आदि प्रतियोगिताओं में विशिष्ट उपलब्धि ।

विशेष→ भारतीय ब्राह्मण समाज के द्वारा वर्ष 2022 में 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के समस्त ब्राह्मण जनों को सम्मानित किया जायेगा |

श्री अंकित शर्मा जी बताया कि इस कार्यक्रम के अनुसार जिनका पावन सानिध्य प्राप्त होगा उसमें सर्वप्रथम “परमपूज्य जगत्‌गुरु शंकराचार्य राज राजेश्वराश्रम जी महाराज एवं मुख्य अतिथि श्री मदन कौशिक जी (पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, भा० ज० पा० ए०ख०),कार्यक्रम अध्यक्षता श्री सतीश शर्मा (अध्यक्ष, भारतीय ब्राह्मण समाज रुडकी) एवं विशिष्ठ अतिथि गण में श्रीमति निकपमा गौड (पूर्व राज्यमंत्री, उ०ख० सरकार), श्री सुरेन्द्र कपिल जी (पूर्व विधायक, सहारनपुर), श्री दिनेश कौशिक जी (पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, कडी)श्री सुरेद्र शर्मा जी (पूर्व जिलाहमक्ष, भा.ज.पा. सहारनपुर) एवं श्री गौकरण दत्त शर्मा जी एडवोकेट (वरिष्ट समाजसेवी) उपस्थित होंगे।इस बैठक में मुख्यत: श्री अरुण शर्मा (आवास-विकास), श्री अमरीश शर्मा, श्री दीपकशर्मा (सह-संमोषक), श्री सुधौशु वत्स (सह-संयोजक), श्री आदित्य शर्मा, श्री शोभित गौतम,श्री बिट्टू शर्मा, श्री अविनाश शर्मा, श्री सुधीर शांडिल्य, श्री दीपक भारहाज, श्री सतीश कौशल,श्री राजकुमार दुखी( पूर्व पार्षद ) सुधांशु वत्स ( सह संयोजक)

श्री प्रवीण शर्मा, गौरव रतन, प्रणव कौशिक, प्रदीप कौशिक, संचित शर्मा, शुभम शर्मा, धर्मवीरशर्मा ” पिंकी”, श्याम किशोर भारद्वाज, शुभम शर्मा, अतुल हरित, सुजल कौशिक, सागर गौतमआशुकांत शर्मा, प्रशांत कपिल, संदीप शर्मा (IRT), वेदमणि कांत शर्मा, आदि एवं मातृ-शाम्बा अध्यक्ष श्रीमति दीपा क्रौशिक आदि उपस्थित रहें।

 

समर्थ भारत न्यूज़
समर्थ भारत न्यूज
error: Content is protected !!