आखिरकार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव आते ही प्रत्याशियों में दल बदलने की होड़ शुरू हो गई है इसी क्रम में आज खानपुर विधानसभा से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके चौधरी रविंदर सिंह पनियाला ने बसपा को अलविदा कहते हुए देहरादून में जाकर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया। अधिकांश देखा गया है कि कोई भी चुनाव समीप आने पर क्षेत्रीय नेताओं में दल बदलने की होड़ सी लग जाती है। अब चाहे इसको महत्वाकांक्षा की पूर्ति ना होना समझा जाए या फिर राजनीतिक वर्चस्व में कमी समझी जाए। दल बदलने की प्रक्रिया अक्सर देखने को मिलती ही है।