अगर जल्दी ही ओवर स्पीड से चलते हुए टेंपो, और ओवर लोडिंग से भरे टेंपो पर कार्यवाही नहीं की गई तो सड़क पर आम आदमी का चलना हो जायेगा भारी, ऐसा ही मामला आज सुबह रामनगर गुरद्वारे के सामने का है, प्रत्यादर्शियो के मुताबिक एक टेंपो ओवर स्पीड से सड़क पर दौड़ा चला आ रहा था, जिसने एक ठेली वाले को जोरदार टक्कर मारी जिस से ठेली क्षतिग्रस्त हो गई, और ठेली वाले का समान भी सड़क पर बिखर गया, ठेले वाले का कहना है के टेंपो तेज गति से आ रहा था, ठेले वाले का कहना है के अनुमानित 6000 रुपए का नुकसान हुआ है, जिसमे कढ़ाई, ठेली, पॉपकॉर्न, चिप्स, आदि समान सड़क पर बिखर गया, वहीं जब टेंपो वाले से बात की गई, टेंपो वाले ने अपनी गलती मानी और नुकसान का भुक्तान करने के लिए तैयार हो गया, खबर लिखने तक दोनो के बीच समझौते की बात चल रही थी।
लेकिन आय दिन देखने को मिलता है कि टैंपू वाले ओवर स्पीड से सडक पर टेंपो दौड़ाते हैं ,और कही भी अचानक चौराहे पर ब्रैक मार देते हैं, जिस से रहा चलते लोगों को चोट लगने का खतरा बना रहता है वही देखा जाए तो ओवर लोडिंग टेंपो भी सड़क पर चलते देखें जा सकते हैं क्षमता से ज्यादा सवारी बिठाकर तेज गति से टेंपो सड़क पर दौड़ते नजर आएंगे,आपको बता दें सुबह 5:00 बजे से लोग मॉर्निंग वॉक के लिए नहर किनारे सड़क पर निकलते हैं, वहा भी सुबह तेज गति से टेंपो सड़क पर दौड़ते नजर आएंगे ये टेंपो रेलवे स्टेशन से कलियर शरीफ की सवारी भरते है और क्षमता से ज्यादा सवारी भर कर सड़क पर दौड़ते है, जिसके चलते मॉर्निग वॉक के लिए आए लोगों पर जान का खतरा बना रहता है,शासन प्रशासन को तुरंत ऐसे ऑटोचालको पर कार्रवाई करनी चाइए एवम ऐसे ऑटो के खिलाफ चैकिंग अभियान चलाना चाहिए ताकि कोई बडा हादसा होने से रोका जा सके।