Latest Update

जहां बेटियां पढ़ेगी, वहां विकास भी बढ़ेगा – सांसद निशंक 

Getting your Trinity Audio player ready...

जहां बेटियां पढ़ेगी, वहां विकास भी बढ़ेगा – सांसद निशंक 

बेटियां देश के विकास की नीव है – डॉ. मनु शिवपुरी

हरिद्वार, 23 अगस्त

जहां बेटियां पढ़ेगी, वहां विकास भी बढ़ेगा।

ऐसी शख्सियत डॉ. मनु शिवपुरी

ब्रांड एंबेसडर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ  के आवास पर हरिद्वार सांसद डॉ.निशंक का आगमन हुआ 

हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान सांसद निशंक अपने काफिले के संग डॉ. मनु शिवपुरी के कनखल स्थित निज आवास पर पहुंचे। जहा पर सांसद निशंक का मधुर मोहन शर्मा एवम् परिवार द्वारा भव्य  आतिथ्य किया गया। निशंक जी द्वारा नई शिक्षा नीति की विस्तृत जानकारी प्रदान की एवं मनु द्वारा किए जा रहे शिक्षण से संबंधित कार्यों की प्रशंसा की।

महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में अहम भूमिका निभाने वाली डॉ. मनु शिवपुरी को सांसद निशंक ने  प्रोत्साहन का आश्वासन दिया । सांसद निशंक ने कहा की लोगों को डॉ मनु शिवपुरी के के अभियान से जुड़कर जन जागरूकता का प्रचार प्रसार करना चाहिए। इस अवसर पर डॉ मनु शिवपुरी ने कहां कि बेटियां हमारे देश के विकास की नीव है। हम सबका दायित्व है कि हम विभिन्न  माध्यम से समाज को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के जागरूकता का संदेश दें। ताकि लोगों की सोच में बदलाव आ सकें। इस अवसर पर संपूर्ण लोकसभा प्रतिनिधि ओमप्रकाश जमदग्नि, भाजपा जिला अध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान, वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल  अरोड़ा, लक्सर चेयरमैन अमरीश गर्ग जी,पारिजात साहित्यिक संस्था , श्री गंगा सभा तथा समाज सेवी संस्थाओं से जुड़े खासे लोगों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। सांसद निशंक जी ने पारिजात साहित्यिक संस्था को भी साहित्यिक विकास हेतु गोष्ठी आयोजित करने हेतु भिन्न भिन्न सुझाव दिए कि साहित्य के विकास के साथ ही संस्कृति का विकास निहित हैं। यशस्वी,प्रख्यात साहित्यकार, पूर्व केन्द्रीय शिक्षा मंत्री हरिद्वार के लोकप्रिय सांसद माननीय डाॅ.रमेश पोखरियाल निशंक जी ने हरिद्वार की साहित्यिक संस्था पारिजात के सुभाष मलिक जी,साधुराम पल्लव जी,प्रेमशंकर शर्मा जी,मनुशिवपुरी जी,अभिनन्दन अभि’रसमय’ सदस्यों से हरिद्वार में हिन्दी साहित्य को और अधिक समृद्ध और उदीयमान साहित्यकारों की साहित्य समझ और उनके लेखन को समाज में किस प्रकार उचित स्थान मिले इसके लिए प्रत्येक माह के अन्तिम या प्रथम सप्ताह में काव्य गोष्ठी करने हेतु सभी साहित्यकारों ने एकस्वर से समर्थन किया,उपस्थित पार्षद योगेन्द्र अग्रवाल जी,अंकुर पालीवाल जी,मधुर मोहन जी व अन्य गणमान्य नागरिको ने विकास कार्यों में सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।

समर्थ भारत न्यूज़
समर्थ भारत न्यूज
error: Content is protected !!