Latest Update

सहारनपुर निवासी प्रेमी युगल ने हाथ पकड़कर गंगनहर में कूदकर जान देने का प्रयास किया।

सहारनपुर निवासी प्रेमी युगल ने हाथ पकड़कर गंगनहर में कूदकर जान देने का प्रयास किया। इस चक्कर में युवक तो गंगनहर में गिर पड़ा, जबकि युवती का हाथ छूट गया।युवक की काफी तलाश की गई, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

करीब 10 साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग उप्र जनपद के सहारनपुर स्थित रेलवे कालोनी निवासी एक युवक का सहारनपुर निवासी युवती से करीब 10 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है। युवक काफी समय से रुड़की के मालवीय चौक के पास किराये का मकान लेकर रहता है। बताया गया है कि शुक्रवार को युवक ने प्रेमिका को मिलने के लिए रुड़की बुलाया था। शाम को युवती रुड़की पहुंची।गंगनहर में कूदने की कोशिश की, लेकिन युवती का हाथ छूट गया रुड़की से प्रेमी युगल बाइक पर मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के आसफनगर झाल पर पहुंचा। बताया गया है कि युवक ने प्रेमिका का हाथ पकड़कर गंगनहर में कूदने का प्रयास किया, लेकिन युवती का हाथ छूट गया। युवक को नहर में डूबता देख युवती ने शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए।पुलिस ने दोनों के स्वजन को मामले की जानकारी दी घटना की सूचना मंगलौर कोतवाली पुलिस को दी गई। कुछ देर बाद मंगलौर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने जल पुलिस के गोताखोरों की मदद से काफी तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया।पुलिस युवती से घटना को लेकर जानकारी ले रही है। वहीं पुलिस ने दोनों के स्वजन को मामले की जानकारी दे दी है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण ने बताया कि गंगनहर में डूबे युवक की तलाश की जा रही है।

समर्थ भारत न्यूज़
समर्थ भारत न्यूज