Latest Update

रूड़की मे सर्राफा व्यापारी से मांगी गई रंगदारी। रंगदारी की रकम ना देने पर दी गई जान से मारने की धमकी।

घटना करीब रात्रि 12:30बजे की है। गंग नहर कोतवाली अंतर्गत पश्चिमी अंबर तालाब स्थित सर्राफा व्यापारी को अज्ञात बदमाशों द्वारा फोन पर रंगदारी मांगी गई और साथ ही रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई सूत्रों के मुताबिक यह बदमाश एक कैफे पर बैठे थे। जो बताया जाता है सर्राफा व्यापारी द्वारा ही किराए पर दिया गया है। जब इस घटना की जानकरी गंग नहर पुलिस को दी गई। तो पहले से ही गस्त पर गई हुई टीम रेस्टोरेंट पर पंहुची जंहा पर संदिग्ध लोग तो नही मिले मगर कैफे संचालक एवं उनके परिजनों द्वारा पुलिस टीम के साथ अभद्रता की गई। सूत्रों की माने तो हाता पाई भी पुलिस टीम के साथ हुई। पुलिस टीम कैफे संचालक को कोतवाली ले आई। और संदिग्ध लोगों की तलाश की जा रही है।

समर्थ भारत न्यूज़
समर्थ भारत न्यूज