Getting your Trinity Audio player ready...
|
इस अवसर पर वैद्य टेक वल्लभ ने बच्चों को आजादी का मतलब समझाया और बताया कि हमारे पूर्वजों ने शहीदों ने कितना बलिदान दिया है और आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं इस स्वतंत्रता को पाने के लिए जिसकी आज हम 75 वी वर्षगांठ अर्थात हीरक जयंती जिसे प्रधानमंत्री माननीय मोदी जी ने अमृत महोत्सव का नाम दिया है और घर का तिरंगा हर घर तिरंगा का कार्यक्रम दिया है जिसे सभी जनता ने दिल से शिकार करते हुए अपने घर प्रतिष्ठान पर तिरंगा लगाया है
और एक कार्यक्रम विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस 14 अगस्त को आयोजित कर उन लोगों को सम्मान दिया है जिन्होंने आजादी का गदर देखा है उसमें प्राण गवाएं थे या जख्मी हुए थे और अनेकों कष्ट झेलते हुए विभाजन में वर्तमान भारत में शरणार्थी बनकर आए थे इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक यतेंद्र सैनी द्वारा संचालित कार्यक्रम में अतिथि रूप में कैप्टन एन के सैनी शानू मलिक डॉ एसबी गोस्वामी समीर अंसारी संदीप भाटी अफजल खान आजाद सिंह आदि उपस्थित रहे