आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में नगर निगम सभागार में हुआ अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजरूडकी।स्वाधीनता की 75 वीं सालगिरह “आज़ादी का अमृत महोत्सव” के अंतर्गत नगर निगम की द्वारा उत्तराखंड नगरिक सम्मान समिति के सहयोग से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन व मुशायरा का आयोजन निगम सभागार में किया गया,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राज्य सभा सांसद डॉ.कल्पना सैनी मौजूद रहीं।मेयर गौरव गोयल व नगर आयुक्त/उप जिलाधिकारी विजयनाथ शुक्ल ने मुख्य अतिथि डॉ.कल्पना सैनी का शॉल, सम्मान पत्र और बुके देकर स्वागत किया।नागरिक सम्मान समिति के सचिव व अंतरराष्ट्रीय शायर अफजल मंगलौरी के संयोजन व संचालन में हुए अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में हास्य व्यंग्य सम्राट पापुलर मेरठी को मुख्य अतिथि सांसद डॉ.कल्पना सैनी ने समिति की ओर से सम्मानित किया।मेयर गौरव गोयल ने अशोक जैन हुक्का बिजनोरी,सुश्री मीरा नवेली,ईशा चौहान नाज़, सपना गुप्ता एहसास,डॉ.वसीम राजपुरी,अशोक भंडारी ‘नादिर’,धनंजय रहबर सहित स्थानीय कवियों को शाल व सम्मानपत्र देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे साहित्यकार डॉ.योगेन्द्र नाथ शर्मा अरुण व एसडीएम रूडकी विजय नाथ शुक्ल ने दीप जलाकर कवि सम्मेलन का शुभारंभ किया।सैयद नफिसुल हसन ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया।कवि सम्मेलन को बुलंदी पर पहुंचाते हुए देवबंद से पधारे डॉ.वसीम राजपुरी ने पाकिस्तान को ललकारते हुए पढ़ा कि…
हमारा मुल्क तुमसे यू है बेहतर
तुम्हारे पास गंगा जल नही है
हास्य शायर डॉ.पापुलर मेरठी ने लोटपोट करते हुए नेताओं पर कटाक्ष किया कि..
यही है कागज़ी अंडों के बच्चे,
ये नेता जितने ढाले जा रहे हैं
न अम्मी है कोई ,न इनके अब्बा
मशीनों से निकाले जा रहे हैं
चंडीगढ़ से आई शायरा ईशा नाज़ चौहान ने पढ़ा कि..
हो जिसमें प्यार भी,चाहत भी,इज़्ज़त भी मोहब्बत भी
चलो मिलकर हमें ऐसा नया भारत बनाना है
हास्य व्यंग्य सम्राट हुक्का बिजनौरी ने महफिल को देर तक कहकहों में डुबोते हुए सुनाया कि..
पुलिस और ईमानदारी श्रीमान
सरदारों के मोहल्ले में नई की दुकान
दिल्ली से पधारी सपना एहसास ने अपना भाव यूँ व्यक्त किया कि..
खिलाफे नफरतों मजहब हु क्या किया जाए
मैं हर्फ हर्फ मोहब्बत हु क्या किया जाए
इसके अलावा अशोक नादिर चंडीगढ़,धनंजय रहबर दिल्ली,मीरा नवेली हिमाचल प्रदेश,ओम प्रकाश नूर,श्री गोपाल नारसन,डा.अरुण,विनोद पांडेय,बेताब अंसारी, अनिल वर्मा,अफजल मंगलौरी आदि ने भी काव्यपाठ किया।इस अवसर पर बार कौंसिल उत्तराखंड के उपाध्यक्ष राव मुन्फैत अली,उत्तराखंड सरकार के पूर्व शासकीय अधिवक्ता श्री सुखपाल सिंह पंवार,पूर्वराज्यमंत्री शोभा राम प्रजापति,सहायक नगर आयुक्त एस पी गुप्ता व संजय कुमार,बाबू अब्दुल कय्यूम,डा.संध्या भटनागर, डा.जेएन भटनागर,रश्मि चौधरी,एडवोकेट बृजेश त्यागी,पूर्व पालिका अध्यक्ष दिनेश कौशिक,एडवोकेट एसोसिएशन रूडकी के अध्यक्ष विपुल वालिया,पूर्व अध्यक्ष बार संघ प्रवीण तोमर,सुभाष सरीन,सावित्री मंगला,जेपी शर्मा,पार्षद संजीव राय,पार्षद मंजू भारती,पार्षद वीरेंद्र गुप्ता,पार्षद अनूप राणा,पंकज नन्दा,मोहसिन अल्वी,एडवोकेट मुकुंद प्रताप,शशि सैनी,सलमान फरीदी,शकील अल्वी,सार्थक गोयल, संजय वत्स,अजय राजवंशी,विकास वशिष्ठ जुल्फिकार अली,आदि ने व्यवस्था संभाली
अंत मे सभी अतिथियों को मुख्य नगर आयुक्त विजय नाथ शुक्ल ने पर्यावरण सुरक्षा की शपथ दिलाते हुए तुलसी के पौधे भेंट किये।।।।.??.।।.।,। .।।