Latest Update

मोहम्मद मुबशशीर जिला अध्यक्ष कांग्रेस ओबीसी विभाग के I.T.S.R कार्यालय निकट मालवीय चौक अन्नपूर्णा स्वीट्स के सामने रुड़की पर आज 75 वा स्वतंत्र दिवस मनाया गया इस अवसर पर 50 फीट ऊंचाई पर ध्वजारोहण लहराने का कार्यक्रम किया गया और साथ ही जनहित के लिए एक I.T.S.R जन सेवा केंद्र का भी शुभारंभ किया गया जिसका उद्घाटन फीता काटकर गंगनहर कोतवाली इंचार्ज ऐश्वर्या पाल जी, ट्रैफिक इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार ,जी सचिन गुप्ता जी ,आशीष सैनी जी के द्वारा किया गया ।और राष्ट्रीय गान गाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई और मंगलौर में तिरंगा लगाते हुए शहीद हुए नगरपालिका कर्मचारी वसीम को भी श्रद्धांजलि दी गई और मोहम्मद मुबशशीर द्वारा शहीद के लिए मुआवजे की मांग करते हुए उनके परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाने की प्रशासन और सरकार से मांग की गई । इस अवसर पर कुछ सम्मानित सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

जिसने मुख्य रूप से सचिन गुप्ता जी ,गंगनहर कोतवाल ऐश्वर्या पाल जी ,ट्रैफिक इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार जी ,रितु कंडियाल, रिजवान अहमद जी ,इमरान अंसारी, वाजिद अली जी, आदि लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया और इस मौके पर मुल्की राज सैनी ,सईद अहमद, आशीष सैनी ,आरिफ अंसारी ,समीर आलम, मोहम्मद उमर ,आशीष

 

मेडिकल वाले ,आरिफ, जावेद, दानिश ,तनवीर ,दमन दीप कौर, यश कुमार, मोहम्मद तैयब, चौधरी अब्दुल जब्बार, कयान, अजान ,अदन ,बिलाल अहमद एडवोकेट ,राजकुमार सैनी ,छोटे भाई ,आदेश सैनी ,निजाम सलमानी ,भानु ,रईस, सुभाष सैनी, लवी त्यागी आदि लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे।

समर्थ भारत न्यूज़
समर्थ भारत न्यूज
error: Content is protected !!