वैशाली मंडप में चल रहे जादूगर शिवम के कार्यक्रम में आज वरिष्ठ समाजसेवी सुभाष नंबरदार पहुंचे और उन्होंने जादूगर शिवम के जादू के कारनामों को देखकर की प्रशंसा और शुभकामनाएं प्रेषित की। चौधरी सुभाष नंबरदार ने कहा कि हमारे शहर में राजस्थान से आए जादूगर शिवम का हम शहर वासियों को उत्साहवर्धन करना चाहिए एवं अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इनके कार्यक्रम को सफल बनाना चाहिए। जिससे ऐसी कलाओं से परिपूर्ण लोगों का रुड़की शहर में आने का उद्देश्य पूरा हो और दोबारा रुड़की में आकर अपनी कलाओं से लोगों को अभिभूत करने का मन बने।