Latest Update

भाजपा युवा मोर्च हरिद्वार के जिलाध्यक्ष सचिन गुर्जर के नेतत्व में आजादी के अमृत महोत्सव के शुभअवसर पर “हर घर तिरंगा यात्रा” के तहत बाइक रेली निकली गई जो की जटवाडा पुल से प्रारंभ होकर आर्य नगर चौक, शंकर आश्रम, चन्द्रचौक , ऋषिकुल चोराहा शिवमूर्ति होते हुए डैम कोठी हरिद्वार पर संपन हुई ! जिलाध्यक्ष सचिन गुर्जर ने कहा की प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के आहावन पर भाजपा युवा मोर्चा यह रेली निकल रहा हैं, तिरंगा यात्रा में युवाओ का जोश देखने लायक था !

 लोकसभा सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने भी युवाओ के साथ रेली मे भाग लिया और पूरा समय रेली के प्रारंभ से समापन तक साथ रहे इस अवसर पर उन्होंने कहा की आजाद भारत आजादी का सबसे बड़ा महोत्सव मना रहा हैं, सम्पूर्ण विश्व में ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा हैं, हमारे प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी हमेशा ही भारत को पुनः विश्व गुरु बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं !

 भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह चोहान ने कहा की देश का रंग रूप बदल रहा हैं आज का युवा देश की भलाई के लिए कार्य कर रहा हैं, आज की इस रेली में यह साफ देखने को मिला है

इस अवसर पर पूर्व केबिनेट मंत्री स्वामी यातिश्वरानंद, हरिद्वार विधायक मदन कौशिक, रानीपुर विधायक आदेश चोहान, पूर्व विधायक सुरेश राठोर, ओम प्रकाश जमदग्नि,

जिला उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह, विनीत सैनी, जिला महामंत्री विदित शर्मा, कमल सैनी , जिला मंत्री संदीप प्रधान, सुमित प्रधान, जिला मिडिया प्रभारी पंकज चौधरी, 

जिला कार्यकारिणी सदस्य अमित हूण, अमित सांसिया, नितिन शर्मा, रितिक कुलश्रेष्ठ, सनी राणा

मण्डल अध्यक्ष सुमित लखेड़ा, अमित चोहान,चंद्रकांत पाण्डेय, अभिनव चौहान, अमित चौधरी, अनुज आमखेडी, हितेश चौहान, मोहित चौधरी, दीपक सैनी, गौरव रोतेला, गोतम खेत्रपाल, सचिन सैनी, अंकित रोड, पंकज पाल, बिंद्रपाल, रोहित पाल,

आदि कार्यकर्ता शामिल रहे

समर्थ भारत न्यूज़
समर्थ भारत न्यूज