Latest Update

भारतीय ब्राह्मण समाज (रजि०),रूड़की”*भारतीय ब्राह्मण समाज, रुड़की की कार्यकारिणी की एक आवश्यक बैठक श्री गार्डन वैंक्वेट हाल, आदर्शनगर रुड़की में आयोजित की गई।

Getting your Trinity Audio player ready...

*” भारतीय ब्राह्मण समाज (रजि०),रूड़की”*

*प्रभारतीय ब्राह्मण समाज, रुड़की की कार्यकारिणी की एक आवश्यक बैठक श्री गार्डन वैंक्वेट हाल, आदर्शनगर रुड़की में आयोजित की गई। भारतीय ब्राह्मण समाज, रुड़की के अध्यक्ष सतीश शर्मा की अध्यक्षता और महामन्त्री अरुण शर्मा आवास-विकास के संचालन में सम्पन्न बैठक में अनेक प्रस्ताव पारित किए गये। *प्रतिभा अलंकरण एवं वरिष्ठजन सम्मान* कार्यक्रम का आयोजन सितम्बर माह में कराने का निर्णय लिया गया। जीवन ज्योति पब्लिक इण्टर कॉलेज, मेहवड कला के प्रबंधक अंकित शर्मा को अलंकरण समारोह का संयोजक नियुक्त किया गया।

अपने कार्यकाल में फर्जी तरीके से बैठकों का आयोजन दिखाने, अवैध तरीके से संविधान में संशोधन कर कार्यकाल को दो वर्ष से तीन वर्ष करने, मनमाने ढंग से वरिष्ठ संरक्षकों को हटाकर नए संरक्षक बनाने, फर्जी सदस्यता करने, सदस्यों के फर्जी हस्ताक्षर करने और बिना कार्यकारिणी के परामर्श के भगवान परशुराम भवन में निर्माण कार्य करने और संस्था को गुपचुप तरीके से ट्रस्ट बनाने की चेष्टा करने जैसे कुचक्र रचने वाले पूर्व अध्यक्ष सुरेश चन्द शर्मा के विरूद्ध निन्दा प्रस्ताव पारित किया गया। वक्ताओं ने कहा कि अवैध तरीके से कार्यकाल बढ़ाने के अनुसार भी पूर्व अध्यक्ष, पूर्व महामन्त्री एवं पूर्व कोषाध्यक्ष का कार्यकाल समाप्त हो चुका है। अब इन पदाधिकारियों को स्वयं ही सतीश शर्मा की अध्यक्षता एवं अरुण शर्मा आवास-विकास के महामंत्रित्व वाली कार्यकारिणी को सहर्ष स्वीकार कर सहयोग के लिए आगे आना चाहिए। सदन ने प्रस्ताव पारित किया कि पूर्व अध्यक्ष सुरेश चन्द शर्मा और उनके महामन्त्री एवं कोषाध्यक्ष यदि अब भी अपने को स्वयम्भू पदधिकारी लिखने से बाज नहीं आते, तो उनके विरूद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।
वक्ताओं ने संगठन के कुछ संरक्षकों पर आरोप लगाया कि जिन्हें निष्पक्ष भाव से संगठन को मजबूत बनाने का कार्य करना चाहिए था, वे अपनी जिम्मेदारी को भूलकर संगठन को जेबी बनाने के उद्देश्य से लोगों को लड़ाने का कार्य कर रहे हैं। पूर्व अध्यक्ष सुरेश चन्द शर्मा द्वारा भारतीय ब्राह्मण समाज की महिला शाखा की अध्यक्ष श्रीमती दीपा कौशिक के लिए अपमानजनक टिप्पणी किये जाने को लेकर भी सदन ने रोष प्रकट करते हुए सुरेश चन्द शर्मा की कड़ी निन्दा की।
भारतीय ब्राह्मण समाज, रुड़की के अध्यक्ष सतीश शर्मा ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि संगठन के संरक्षकों एवं समाज के सम्भ्रान्त जनों के आदेश पर उन्होंने अध्यक्ष का दायित्व संभाला है। उन्होंने संकल्प लिया है कि वे समाज की सम्पत्ति को खुर्द-बुर्द नहीं होने देंगे तथा समाज के सहयोग से विकास के रचनात्मक कार्यों को गति देने का हरसम्भव प्रयास करेंगे। अध्यक्ष सतीश शर्मा ने कहा कि उन्हें गर्व है कि समाज के समस्त जिम्मेदार व्यक्ति उनके साथ खड़े हैं और हर प्रकार का सहयोग प्रदान कर रहे हैं। श्री शर्मा ने कहा कि भगवान परशुराम भवन में भूतल पर बने सभागार की मरम्मत के साथ-साथ प्रथम तल पर भव्य सभागार निर्माण का कार्य भी समाज के सभी लोगों के समर्थन एवं सहयोग से किया जाएगा।
बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रतिभा अलंकरण एवं वरिष्ठजन सम्मान समारोह का आयोजन सितम्बर माह के मध्य में किया जाएगा, जिसमें कक्षा 10 एवं 12 के टॉपर्स, आई०आई०टी०, एन०आई०टी०, आई०आई०एम०, आई०ए०एस०, पी० सी० एस०, एम० बी०बी०एस० आदि में चयनित बालक-बालिकाओं को अलंकृत किया जाएगा। समाज सेवा में अग्रणी स्थान रखने वाले ब्राह्मण समाज के वरिष्ठजनों को समारोह में सम्मानित किये जाने का भी निर्णय लिया गया। युवा समाजसेवी और जीवन ज्योति पब्लिक इण्टर कॉलेज, मेहवड कला के प्रबंधक अंकित शर्मा को सर्वसम्मति से अलंकरण समारोह का संयोजक नियुक्त किया गया। संयोजक द्वारा वरिष्ठ पदाधिकारियों से परामर्श कर शीघ्र ही संयोजक मण्डल का गठन कर दिया जायेगा।
आजादी के अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर अपने- अपने घरों पर तिरंगा फहराने का निर्णय भी लिया गया। इस अवसर पर *हर घर तिरंगा* अभियान का संयोजक वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ० अनिल शर्मा को तथा कांग्रेस की *तिरंगा यात्रा* का संयोजक दिनेश कौशिक को बनाये जाने पर दोनों ब्राह्मण नेताओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। हरियाली तीज का सफल और भव्य कार्यक्रम के आयोजन के लिए महिला शाखा की अध्यक्ष श्रीमती दीपा कौशिक और उनकी टीम को बधाई दी गई।
बैठक के अंत में प्रसिद्ध समाजसेवी एवं चिकित्सक डॉ० सुरेन्द्र कौशिक के पूज्य पिताजी स्वर्गीय आर० आर० पाल कौशिक जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा के प्रति श्रद्धाजंलि अर्पित की गई।
बैठक में संरक्षकों रत्नाकर शर्मा, पवन शर्मा एवं डॉ० अनिल शर्मा, पूर्व पालिका चेयरमैन दिनेश कौशिक, वरिष्ठ व्यापारी नेता सौरभ भूषण शर्मा, कोषध्यक्ष राकेश शुक्ला, महिला शाखा की अध्यक्ष श्रीमती दीपा कौशिक, उपाध्यक्ष अविनाश शर्मा, प्रमोद शर्मा एडवोकेट एवं अमरीश शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पत्रकार श्रीगोपाल नारसन, अंकित शर्मा, प्रवीण शर्मा एवं डॉ० टेकबल्लभ आदि ने अपने विचार रखते हुए अध्यक्ष सतीश शर्मा और उनकी टीम को पूरे समर्थन एवं सहयोग का विश्वास दिलाया। इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा सन्दीप कौशिक, नाथी राम शर्मा, अखिलेश शर्मा आई० आई० टी०, सुधांशु वत्स, अनुज शर्मा, प० रोहित शर्मा, प० सचिन शर्मा, प्रदीप शर्मा, शिवकुमार भारद्वाज, अवधेश शर्मा, सुनील शर्मा, मुकेश शर्मा, ब्रिजेश कपिल, शुभम शर्मा, गौरव रत्न शर्मा, प्रदीप भार्गव, पंकज शर्मा, नरेन्द्र वशिष्ठ, सतीश कौशल, धर्मबीर शर्मा, राजीव शर्मा प्रेमकुंज, अवनीश शर्मा, निरंकार शर्मा, नवीन शर्मा, राहुल शर्मा, गोपाल शर्मा, हरीश शर्मा, दिनेश शर्मा, प्रवीण शर्मा गणेशपुर, संचित शर्मा, मोहित कुमार, सुधांशु आत्रेय, प्रशांत कपिल, अनुराग पुष्करणा आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
🙏🇮🇳🙏
अरुण शर्मा “आवास विकास”
महामन्त्री
भारतीय ब्राह्मण समाज
रूड़की
मो०: 9639629312

समर्थ भारत न्यूज़
समर्थ भारत न्यूज
error: Content is protected !!