Latest Update

84 उत्तराखंड बटालियन एन सी सी, रुड़की के तत्वाधान में व कमान अधिकारी कर्नल राजिंदर सिंह के दिशा-निर्देशन में एनसीसी की सीनियर विंग कैडेट्स की भर्ती आयोजित की गई

Getting your Trinity Audio player ready...

आज दिनांक 06 अगस्त 2022 को सेंट एनन्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रुड़की के प्रांगण में 84 उत्तराखंड बटालियन एन सी सी, रुड़की के तत्वाधान में व कमान अधिकारी कर्नल राजिंदर सिंह के दिशा-निर्देशन में एनसीसी की सीनियर विंग कैडेट्स की भर्ती आयोजित की गई ।

 

इस दौरान 60 छात्राओं की शारीरिक व मेडिकल जांच की गई व उन्हें एनसीसी में होने वाले क्रियाकलापों की विस्तृत जानकारी भी दी गई, इस अवसर पर कर्नल राजेंद्र सिंह द्वारा छात्राओं को एनसीसी से होने वाले लाभ व देश सेवा की भावना उत्पन्न होना बताया गया। कमान अधिकारी द्वारा देश भर में चल रहे “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम में भी एनसीसी कैडेटस को बढ़- चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया । इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य सिस्टर ऐलिस जोसफ द्वारा एनसीसी में भर्ती होने के लिए आई छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की गई व एनसीसी को उनके जीवन में मार्गदर्शक के रूप में होना बताया गया ।

भर्ती कार्यक्रम को सफल बनाने में वाहिनी के कार्यालय अध्यक्ष ट्रेनिंग श्री रवि कपूर का विशेष योगदान रहा । भर्ती का आयोजन वाहिनी के सूबेदार मेजर बिजेंद्र सिंह, सूबेदार संजय सामल, हवलदार बृजमोहन, विद्यालय की केयरटेकर मिस दीपा तोमर, मिलिट्री इंस्ट्रक्टर सेवानिवृत्त हवलदार पपेंदर की देखरेख में किया गया । भर्ती कार्यक्रम में यशस्वी शर्मा, आयुषी सैनी, ऋदम पबरेजा, नव्या त्यागी फातिमा सैयद, स्नेहा सिंह, अवनी त्यागी, कीर्ति कटारिया, इशिका गॉड, जोया, आलिया, ऋचा, परी सैनी आदि छात्राओ ने प्रतिभाग किया ।

समर्थ भारत न्यूज़
समर्थ भारत न्यूज
error: Content is protected !!