Latest Update

जिला अध्यक्ष हरेंद्र सैनी के नेतृत्व में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी से मिली पूरी कार्यकारिणी

Getting your Trinity Audio player ready...

राजकीय शिक्षक संघ हरिद्वार की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की प्रथम बैठक आज मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय रोशनाबाद में संपन्न हुई जिसमें कार्यकारिणी के निर्वाचित व मनोनीत पदाधिकारियों व ब्लॉक अध्यक्षों ब्लॉक मंत्रियों ने प्रतिभाग किया l इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक श्री नरेश कुमार हल्दियानी उपस्थित रहे, श्री हल्दियानी द्वारा जनपद हरिद्वार की नवीन कार्यकारिणी को बधाई देते हुए आश्वस्त किया कि *रमसा विद्यालय के शिक्षकों का वेतन तुरन्त जारी होगा, लंबित चयन,प्रोन्नत, स्थायीकरण व अन्य वित्त संबंधित प्रकरणों का निराकरण अविलंब किया जाएगा l बैठक मेंअटल आदर्श विद्यालय, डाइट रुड़की, व राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के विषयों में भी चर्चा की गई l सेवानिवृत्त हो चुके शिक्षकों यह लंबित देयकों और पेंशन प्रकरणों मैं आने वाली कठिनाइयों को दूर करने व अविलंब पेंशन दिए जाने हेतु मांग पर चर्चा की गई जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक द्वारा प्राथमिकता के आधार पर सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया।* इस अवसर पर राजकीय शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष हरेंद्र सैनी, जिला मंत्री रविंद्र रोड, जिला संरक्षक लोकेश कुमार, जिला उपाध्यक्ष विकास शर्मा, जिला उपाध्यक्ष महिला डॉक्टर सरस्वती पुंडीर, जिला संयुक्त मंत्री चंद्रपाल धीमान, जिला संगठन मंत्री प्रशांत बड़ौला, कोषाध्यक्ष मान सिंह, जिला प्रचार मंत्री दिनेश यादव, जिला प्रवक्ता अरुण खरे, ब्लॉक अध्यक्ष लक्सर संत कुमार, ब्लॉक अध्यक्ष नारसन राजकुमार सैनी, ब्लॉक अध्यक्ष रुड़की सुबोध कुमार, ब्लॉक मंत्री खानपुर ऐशपाल सिंह, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के अध्यक्ष जगपाल सिंह, प्रधानाचार्य तरुण शर्मा, मांगेराम मौर्य, डॉक्टर नवीन सैनी, रमेश चंद्र शाक्य,डॉ.सतीश सैनी, डॉक्टर संतोष चमोला संदीप कुमार आदि उपस्थित थे l

       विजय सक्सेना

          जिला प्रवक्ता

राजकीय शिक्षक संघ

       हरिद्वार

समर्थ भारत न्यूज़
समर्थ भारत न्यूज
error: Content is protected !!