Getting your Trinity Audio player ready...
|
आज श्री गीता भवन मंदिर समिति रजिस्टर्ड चाव मंडी की एक बैठक मंदिर परिसर में बुलाई गई। बैठक में जन्माष्टमी महोत्सव के संदर्भ में चर्चा की गई। इस बैठक में पिछले वर्ष के आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया एवं संस्था को ऑनलाइन किए जाने के संदर्भ में बताया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष देवकीनंदन ने की। आय व व्यय का ब्यौरा ईश्वर चंद्र शर्मा द्वारा प्रस्तुत किया गया। सभी सदस्य द्वारा बैठक में फैसला किया गया कि श्री कृष्ण जन्मोत्सव के उपरांत श्री कृष्ण जी की छटी का कार्यक्रम भी बहुत ही धूमधाम से मनाया जाएगा। बैठक में अध्यक्ष देवकीनंदन, सचिव ईश्वर चंद शर्मा, डी एन गुप्ता, अजय सैनी, लीलावती त्यागी और सचिन पंडित आदि सहित सदस्य उपस्थित रहे।