Latest Update

बेटियों को शिक्षित बनाने,महिलाओं के सशक्तिकरण के साथ ही हमें मिलजुल कर रहने की सीख देता है तीज पर्व

Getting your Trinity Audio player ready...

रुड़की।हरियाली तीज के अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति महिला समाज कल्याण समिति द्वारा रुड़की के एक होटल में एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें सिंगिंग,डांसिंग,मेहंदी व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही मिस तीज-2022 का भी आयोजन हुआ।मुख्य अतिथि के रूप से पहुँची श्रीमती मनीषा बत्रा ने महिलाओं के सशक्तिकरण एवं बेटियों के शिक्षित बनाने पर जोर देते हुए कहा कि यह त्यौहार हमें आपस में मिलजुल कर रहने के साथ-साथ इस पृथ्वी को हरा-भरा करने का भी संदेश देता है।हमें अधिकाधिक वृक्षों का रोपण करना चाहिए और साथ ही अपनी बेटियों को पढ़ाने एवं महिलाओं को और अधिक सशक्त बनाने का भी कार्य करना चाहिए।इस अवसर पर भाजपा नेत्री श्रीमती हेमलता चौधरी द्वारा पारंपरिक नृत्य का प्रदर्शन कर नृत्य का महत्व व समाज में महिलाओं को और अधिक आगे बढ़ आगे बढ़कर काम करने का हौसला प्रदान किया गया। हरियाली तीज के इस अवसर पर श्रीमती मोनिका,संगीता सिंह,शालिनी गोयल आदि द्वारा परंपरागत झूलों पर सहेलियों के साथ पींग बढ़ाते हुए इस त्यौहार का लुफ्त उठाया।मिस तीज के रूप में चुनी प्रतियोगी को जजों के रूप में पहुँची शिवानी पाठक,गीता सैनी, मनीष जैन द्वारा आकर्षक पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की व्यवस्था श्रीमती रीना तोमर व रश्मि शर्मा द्वारा बखूबी निभाई गई।

समर्थ भारत न्यूज़
समर्थ भारत न्यूज
error: Content is protected !!