Latest Update

आज सावन के सोमवार को श्री सनातन धर्म रक्षिणी सभा द्वारा संचालित *श्री सिद्धेश्वर शिव मंदिर सिविल लाइन रुड़की* में भगवान शंकर की *भव्य शृंगार आरती* का आयोजन बड़ी धूमधाम व *हर्षोल्लास* के साथ आयोजित किया गया।

आज सावन के सोमवार को श्री सनातन धर्म रक्षिणी सभा द्वारा संचालित *श्री सिद्धेश्वर शिव मंदिर सिविल लाइन रुड़की* में भगवान शंकर की *भव्य शृंगार आरती* का आयोजन बड़ी धूमधाम व *हर्षोल्लास* के साथ आयोजित किया गया।

इस अवसर पर सभा के प्रधान चंद्र प्रकाश अग्रवाल एडवोकेट जी ने कहा कि हमारी सभा कई वर्षों से भव्य शृंगार आरती का आयोजन करती चली आ रही है और इसी कड़ी में आज भव्य श्रृंगार आरती का आयोजन सभा द्वारा किया गया।

इस अवसर पर सभा के मंत्री सौरभ भूषण शर्मा ने बताया कि भव्य शृंगार आरती में माता शाकुंभरी सिद्ध पीठ से कई विद्वान पंडितों को आरती के लिए आमंत्रित किया गया था जिनके द्वारा भव्य श्रृंगार आरती के समय आरती की गई साथ ही कई कुंतल फूलों से मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया था भगवान शंकर के गर्भ ग्रह में नाना प्रकार के पुष्पों से गर्भ ग्रह को सुशोभित किया गया था।

इस अवसर पर सभा के कोषाध्यक्ष भगवत स्वरूप ने कहा कि भव्य श्रृंगार आरती में गर्म ग्रह में भगवान शंकर के दर्शन करके भक्तों ने धर्म लाभ प्राप्त किया मंदिर को भव्य रूप देखने के लिए हजारों की संख्या में भक्तगण दर्शन के लिए मंदिर परिसर में उपस्थित रहे।

इस अवसर पर मंदिर के पुजारी आचार्य रोहित शर्मा एवं आचार्य सचिन शर्मा ने संयुक्त रुप से आरती के उपरांत भक्तों को प्रसाद वितरित किया एवं विश्व शांति की मनोकामना की।

इस अवसर पर सभा के निम्न पदाधिकारी सुरेश कुमार अग्रवाल, सोहन लाल मित्तल, विष्णु अग्रवाल उपाध्यक्ष नवीन अग्रवाल, गोपाल गुप्ता उप मंत्री विकास अग्रवाल ,अमित अग्रवाल, अर्पण शेखर गुप्ता सदस्य अनुज शर्मा, शुभम शर्मा उपस्थित रहे।

समर्थ भारत न्यूज़
समर्थ भारत न्यूज