Latest Update

तहसील शिव मंदिर प्रांगण में कावड़ियों की सेवार्थ हेतु कचहरी परिसर कार्यरत स्टाम्प विक्रेता व अधिवक्ता आदि ने मिलकर शिवभक्तों की सेवार्थ भंडारे का आयोजन किया

विज्ञप्ति- तहसील शिव मंदिर प्रांगण में कावड़ियों की सेवार्थ हेतु कचहरी परिसर कार्यरत स्टाम्प विक्रेता व अधिवक्ता आदि ने मिलकर शिवभक्तों की सेवार्थ भंडारे का आयोजन किया जिसका शुभारंभ जॉइंट मजिस्ट्रेट अंशुल सिंह व भाजपा नेता एडवोकेट नवींन कुमार जैन व पार्षद अनूप राणा व अध्यक्ष लेखपाल संघ रुड़की सुभाष जेमिनी,नरेंद्र गर्ग,नरोत्तम त्यागी एडवोकेट व केशव आदि ने पंडित बाल गोविंद थपियाल से भगवान शिव का विधिवत पूजन करा कर भगवान शिव को भोग लगाकर शिवभक्त कावड़ियों को भंडारे का प्रसाद परोस सेवा की इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मानवाधिकार संगठन ब्यूरो एडवोकेट नवींन जैन ने कहा भारतवर्ष की तपोभूमि में उत्तराखंड व माँ गंगा की पावन भूमि का अति महत्व है हमसब सौभाग्य शाली है कि हम शिवमहाकाल को जलाभिषेक करने जा रहे कावड़ियों की सेवा कर रहे हैं कावड़ियों की सेवा कर्म ही हमारा सच्चा धर्म है हमसब को सावन माह में शिव भक्तों की सच्ची सेवा कर पुण्य कर्म करना चाहिए इस अवसर पर पंकज जैन, नरेश कुमार, सुधीर शर्मा, पूर्व तहसीलदार सतबीर सिंह राणा,कानूनगो मंगेश त्यागी,सुखलाल गुज्जर, अभिषेक अग्रवाल, अनूप जैन, सुमित बिरला, सचिन गोंड़वाल, एडवोकेट अशोक कुमार, विजय शर्मा,ऋषिपाल, कुलभूषण, गिरीश शर्मा ,मनोज कुमार जैन आमिर आदि ने भी शिवभक्त भोले की सेवा की …

समर्थ भारत न्यूज़
समर्थ भारत न्यूज