आज हरेला पर्व के उपलक्ष में वरिष्ठ समाजसेवी वैद्य टेक वल्लभ व भाजपा नेता इंद्र बधान ने पार्क में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जिनमें इमली आमला और कंजी के वृक्ष विशेष रूप से लगाए गए इस अवसर पर हरमीत सिंह दुआ ज्ञानी रवि सिंह राजकुमार व मोहनलाल आदि ने सहयोग किया
इसके साथ साथ सभी ने एक स्वर से यह भी चर्चा की कि इन वृक्षों की बड़े होने तक देखभाल भी रखेंगे जिससे कि आने वाले समय में यह कामयाब फलदार और छायादार वृक्ष के रूप में बने रहे इस अवसर पर वैद्य टेक वल्लभ ने बताया की वृक्ष ही जीवन है वृक्ष नहीं तो जीवन नहीं इसलिए हमें वृक्ष लगाने भी चाहिए और उनकी देखभाल भी करनी चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ वातावरण शुद्ध वायु फल और प्राणवायु मिलती रहे हरेला पर्व हमको यही संदेश देता है