बिशंबर सहाय ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशंस, रुड़की* ने विद्यालय परिसर में उत्तराखंड के लोकप्रिय पर्व हरेला को वृक्षारोपण कर मनाया ।इस अवसर पर संस्थान के सचिव श्री चंद्र भूषण शर्मा जी ने कहा कि उत्तराखंड की संस्कृति में हरेला पर्व को अपने पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है इसे हम प्रत्येक वर्ष मनाते आए हैं और आगे भी पर्यावरण के प्रति अपना कर्तव्य समझकर इसे मनाते रहेंगे। इस अवसर पर संस्थान के कोषाध्यक्ष सौरभ भूषण शर्मा जी ने कहा की हमारे महाविद्यालय ने हमेशा ही पर्यावरण के प्रति अपने दायित्व को समझते हुए पूरे परिसर को पर्यावरण की दृष्टि से उत्कृष्ट बनाने का प्रयास किया है जिससे की यहां अधिकतम मात्रा में हरियाली रहे और वातावरण स्वच्छ बना रहे। विद्यार्थियों को उच्च कोटि की शिक्षा के साथ-साथ हम पर्यावरण संवर्धन के प्रयोग भी समय-समय पर कराते आए हैं।इस अवसर पर संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर गौरव भूषण शर्मा जी ने कहा कि हमारे शिक्षण संस्थान ने पर्यावरण संरक्षण के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया है और साथ ही उन्हें प्रोत्साहन किया कि वह एक पौधा अवश्य लगाएं व “एक पौधा एक छात्र” के विचार को लेकर आगे बढ़ने की आवश्यकता है। इस अवसर पर विधि विभागाध्यक्ष विवेक वियुद्ध ने कहा कि आज हमारा देश केवल अच्छी फसल उत्पादन के लिए ही नहीं, बल्कि विभिन्न ऋतुओं के लिए भी जाना जाता है। ऋतुओं के प्रतीक के रूप में “प्रकृति की पूजा” हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है हमारे देश के अधिकतर त्योहार प्रकृति के साथ जुड़े हैं।इस अवसर पर शाहजेब आलम जी ने कहा कि हमारे संस्थान द्वारा प्रत्येक सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बड़ी उत्साह पूर्वक मनाया जाता है प्रत्येक वर्ष हरेला पर्व पर संस्थान द्वारा वृक्षारोपण कराया जाता है और फिर वर्षभर उनकी देखभाल ठीक से हो इसके लिए भी सजगता पूर्वक कार्य किया जाता है। इस अवसर पर दिवाकर जैन, सुनील चौहान, प्रवीण कुमार, अबाद मोहम्मद, शबनम, प्रवीण, एम०एच० अंसारी, श्रीमती संजना शर्मा, कुमारी वंदना, सुनील कुमार, शाहीन कस्सार, हुमा, ज्यौति, आदि अध्यापक अध्यापिका उपस्थित रहे ।