Latest Update

*हरेंद्र सैनी बने राजकीय शिक्षक संघ हरिद्वार के जिला अध्यक्ष*

Getting your Trinity Audio player ready...

राज्य के दूसरे सबसे बड़े संगठन राजकीय शिक्षक संघ हरिद्वार का द्विवार्षिक चिर प्रतिक्षित अधिवेशन/ निर्वाचन दो बार स्थगित होने के बाद कल लगभग पांच वर्ष के उपरांत राजकीय इंटर कॉलेज भेल हरिद्वार में सम्पन्न हुआ जिसमे श्री हरेंद्र सैनी जिला अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए, 813 में से 763 शिक्षक/शिक्षिकाओं ने निर्वाचन प्रक्रिया में प्रतिभाग किया, दो दिन चले अधिवेशन में पहले दिन के प्रथम सत्र में शैक्षिक विचार उन्नयन गोष्ठी का आयोजन किया गया तथा द्वितीय सत्र में नवीन कार्यकारिणी का गठन हेतु नामांकन प्रक्रिया का प्रारंभ किया गया l

 चुनाव लड़ने वाले इच्छुक शिक्षकों के द्वारा विभिन्न पदों पर नामांकन किए गए। दूसरे दिन सुबह 8:00 बजे से मतदान प्रक्रिया का प्रारंभ किया गया l मतदान प्रक्रिया सुबह 8:00 बजे से 2:00 बजे तक चली l मतदान में सभी शिक्षक साथियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया, महिला शिक्षिकाओं का प्रतिभाग भी काबिले तारीफ था l कुल 813 मतों में से 763 शिक्षकों ने अपना मत दिया। जिसमें जिला अध्यक्ष पद पर श्री हरेंद्र सैनी को कुल 463 मत मिले वही उनके प्रतिद्वंदी उत्तम शर्मा को 297 मत मिले l हरेंद्र सैनी को जिलाअध्यक्ष पद पर बम्पर 166 मतों से विजय घोषित किया गया l जिला मंत्री पद पर रविंद्र रोड जी को 28 मतों से विजय घोषित किया गया उन्हें 394 मत मिले जबकि उनके प्रतिद्वंदी विवेक सैनी को 366 मत मिले l मंत्री पद चुनाव प्रक्रिया का आकर्षण का केंद्र बना रहा और अंतिम राउंड तक विवेक सैनी जी ने रविंद्र रोड को कड़ी टक्कर दी l उपाध्यक्ष पुरुष पद पर विकास शर्मा विजयी हुए l उपाध्यक्ष महिला पद पर डॉ0 सरस्वती पुंडीर जी को विजय घोषित किया गया l संयुक्त मंत्री पुरुष पर श्री चंद्रपाल धीमान जी को निर्विरोध चुन लिया गया, वही संयुक्त मंत्री महिला में श्रीमती सपना रानी जी को विजय हुए, संगठन मंत्री पुरुष में श्री प्रशांत बडोला को एकतरफा मत मिले, संगठन मंत्री महिला में श्रीमती रचना विजय हुई, आय-व्यय निरीक्षक श्री सुनील कुमार गुप्ता जी को निर्विरोध चुन लिया गया l अंत में संघ के गढ़वाल मंडल के मंडलीय महामंत्री हेमंत पैन्यूली जी द्वारा सभी पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराई गई और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए l शिक्षक संघ अधिवेशन में प्रधानाचार्य श्री तरुण शर्मा, प्रधानाचार्य श्री भानु प्रताप शर्मा, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज भेल, प्रधानाचार्य श्री पुष्पेंद्र चौहान जी चुनाव अधिकारी के रूप में मौजूद रहे l प्रथम दिवस मंच संचालन श्री विजय कुमार सक्सेना जी, व प्रवीण जटराणा जी द्वारा किया गया l कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष श्री जगपाल सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष बालेश चौधरी पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश वर्मा, राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के जिलाध्यक्ष डॉ0 नवीन सैनी,डॉ0 सतीश सैनी,श्री लोकेश चौधरी, चरण सिंह, जितेंद्र पुंडीर, राजकुमार सैनी, रविंद्र ममगई, अजय सैनी, एसपाल सिंह, योगेश, मनोज पांचाल, सुबोध मलिक, गजेंद्र, अरुण खरे, राजेश सैनी, नन्हे सिंह, गजेंद्र सिंघल,विनोद यादव,मांगेराम मौर्य, लालसिंह, संदीप कपिल, संदीप सिंह आदि शिक्षक उपस्थित रहे

समर्थ भारत न्यूज़
समर्थ भारत न्यूज
error: Content is protected !!