Latest Update

12 वे विशाल भंडारे की योजना को लेकर सैनी कावड़ सेवा समिति रुड़की की एक आवश्यक बैठक शेरपुर राज टायर एवं टेंट हाउस भंडारा स्थल पर की गई,

आज 12 वे विशाल भंडारे की योजना को लेकर सैनी कावड़ सेवा समिति रुड़की की एक आवश्यक बैठक शेरपुर राज टायर एवं टेंट हाउस भंडारा स्थल पर की गई, समिति गत 11 वर्षों से लगातार शिव भक्तों की निःशुल्क सेवा करती चली आ रही है, बीच में 02 वर्ष लॉकडाउन के कारण कावड़ यात्रा स्थगित रही लेकिन इस वर्ष यात्रा पुनः शुरू होने पर समिति 18 जुलाई से 24 जुलाई 2022 तक शिवभक्तों की सेवा हेतु निःशुल्क विशाल भंडारे का आयोजन पेट्रोल पंप के सामने राज टायर एवं टेंट हाउस सैनीपुर शेरपुर रुड़की पर करेगी,विशाल भंडारे की योजना प्रबंधन वितरण आदि हेतु समिति की बैठक की गई पवित्र भंडारे के आयोजक मंडल में इस वर्ष 250 से भी अधिक सदस्य सहयोग प्रदान कर रहे है, भंडारे के संचालन हेतु निम्न प्रकार कमेटियां गठित की गई—आय व्यय समिति, निगरानी समिति,भोजन प्रबंधन एवं वितरण समिति,चिकित्सा एवं चिकित्सा परामर्श समिति, अनुशासन समिति, महिला एवं बाल्य संरक्षण देखभाल समिति आदि….

बैठक में कार्यस्थल पर प्रयोग में आने वाले भोजन स्थल, स्नानागार एवं शौचालय की स्वच्छता पर भी विशेष बल दिया गया एवं प्लास्टिक विहीन आयोजन का निर्णय लिया गया.. बैठक में समाज के श्री देशबंधु जी, सो सिह सैनी,आदेश सैनी सम्राट, राजेंद्र सैनी, राम कुमार सैनी, डॉ0 नवीन सैनी, अनुज सैनी प्रधान जी, संजय सैनी, आलोक राज सिंह सैनी, विश्वराज सैनी ,निर्देश सैनी, संदीप सैनी, सतीश सैनी, शेषपाल सैनी, महेश्वर सैनी, नाथीराम सैनी, आदि गणमान्य व्यक्तियों ने प्रतिभाग किया

समर्थ भारत न्यूज़
समर्थ भारत न्यूज