रुड़की : सामूहिक दुष्कर्म मामले में चार हिरासत में, एसओजी कर रही पूछताछ
चलती कार में महिला और छह साल की बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में एसओजी ने चार लोगों को हिरासत में लिया है। चारों से पूछताछ की जा रही है। माना जा रहा है कि गुरुवार को पुलिस मामले का पर्दाफाश कर सकती है।
सामूहिक दुष्कर्म के मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस पर काफी दबाव है। शासन-प्रशासन पूरे मामले की रिपोर्ट ले रहा है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने आरोपितों को चिह्नित भी किया है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस की चार टीमें आरोपितों की गिरफ्तारी को दबिश दे रही हैं।
पुलिस आरोपितों के काफी नजदीक तक पहुंच चुकी हैं। एसओजी ने चार युवकों को हिरासत में भी लिया है। युवकों से पूछताछ की जा रही है। वहीं, बच्ची को सिविल अस्पताल रुड़की में इलाज चल रहा है।
अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. संजय कंसल ने बताया कि अस्पताल में बच्ची को देखने के लिए बड़ी संख्या में संगठन के लोग मिलने पहुंच रहे हैं, लेकिन किसी को भी बच्ची से मिलने नहीं दिया जा रहा है।