Latest Update

रुड़की।‌ राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजीव सैनी के नेतृत्व में आज अपराहन जोरदार विरोध प्रदर्शन करके मासूम बेटी व मां के साथ गैंगरेप की घटना के अभियुक्तों की जल्दी गिरफ्तारी व उन्हें फांसी की सजा दिलाए जाने की मांग की गई।

रुड़की देहरादून रोड स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले सैनी धर्मशाला रुड़की से शुरू होकर विरोध प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड के पदाधिकारी/ कार्यकर्ता आजाद नगर चौक तक पहुंचे जहां संगठन के संरक्षक/लोजमो संयोजक सुभाष सैनी ने गैंगरेप की घटना की कड़ी निंदा करते हुए शासन/ प्रशासन से घटना में शामिल अभियुक्तों को तत्काल गिरफ्तार करने तथा उन्हें फांसी की सजा दिलाने की मांग की साथ यह चेतावनी भी दी कि पुलिस ने देवभूमि उत्तराखंड को शर्मसार करने वाली इस घटना के खुलासे में जरा भी कोताही बरती तो यह युवा ब्रिगेड उग्र प्रदर्शन करने से भी पीछे नहीं हटेगी।

 

विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजकुमार सैनी, ब्रिगेड के युवा नेता स्वतंत्र सैनी, आशीष सैनी, किरण पाल सैनी, राज बहादुर सैनी, वरुण सैनी, अनुज सैनी, आशू सैनी, सोहन वीर सैनी,कविंद्र सैनी, किसान नेता संजीव सैनी, नितिन सैनी, चौधरी आजाद वीर सिंह, महेंद्र सैनी, आदेश सैनी, शेखर सैनी आदि सहित अनेंक पदाधिकारी शामिल रहे।

समर्थ भारत न्यूज़
समर्थ भारत न्यूज