Latest Update

सैनी समाज ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री अजेय जी का किया जोरदार स्वागत ।

राज्यसभा में सैनी समाज को प्रतिनिधित्व देने एवं श्रीमती कल्पना सैनी को सांसद निर्वाचित करने पर ऑल इंडिया सैनी सभा के तत्वाधान में सैनी वीसी समाज ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री अजेयका जोरदार स्वागत किया आभार समारोह में सैनी समाज ने विशेष तरीके से तैयार आभार ज्ञापन भाजपा संगठन मंत्री को भेंट किया आभार ज्ञापन में भारतीय जनता पार्टी का आभार व्यक्त किया गया की उन्होंने सैनी समाज का सम्मान करते हुए कल्पना सैनी को राज्यसभा में सांसद निर्वाचित कराया है इस अवसर पर श्री अजय को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया गया समारोह में अति विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश के औद्योगिक एवं संसदीय मंत्री जसवंत सैनी का भी ऑल इंडिया सैनी सभा द्वारा फूल मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया गया मुख्य अतिथि अजय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रहित में कार्य करती है तथा कठोर निर्णय लेती है उन्होंने कहा कि सामाजिक समरसता के रास्ते पर चलकर भाजपा विकास को गति प्रदान कर रही है सैनी समाज सदैव भारतीय भारतीयजनता पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चला है जसवंत सिंह सैनी ने कहा कि सैनी समाज और भाजपा का चोली दामन का साथ है यूपी में भाजपा सरकार ने गुंडों माफियाओं के केछक्के छुड़ा दिए हैं तथा विकास का पहिया बहुत तेजी से पूरे यूपी मेंदौड़ रहा है समारोह में रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा मेयर गौरव गोयल का भी स्वागत किया गया

नगर निगम रुड़की के सभागार में आयोजित समारोह की अध्यक्षता डॉ कल्पना सैनी ने की तथा संचालन पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी ब्रह्मपाल सिंह सैनी ने किया ऑल इंडिया सैनी सभा के जिला अध्यक्ष करण सिंह सैनी ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राजेश सैनी समय सिंह सैनी सुंदर सिंह सैनी इंदरसिंह सैनी रजनीश सैनी राजेंद्र सैनी विकास सैनी डॉक्टर अरविंद सैनी ईशम सिंह सैनी चमन लाल सैनी कैप्टन नरेंद्र कुमारसैनी हुकम सिंह सैनी जगदीश सैनी सहदेव सैनी अरविंद सैनी राजेश सैनी विकास सैनी राजीव सैनी रोहित सैनी श्यामवीर सैनी v p सैनी राजबाला सैनी dr रामसुभग सैनी dr नाथीराम सैनी dr अरविंद सैनी राजेंद्र सैनी अश्वनी सैनी dr नारायण सैनी अर्जुन सैनी सुशील सैनी पवन सैनी सुभाष सैनी शाम सिंह सैनी समय सिंह सैनी जतिन सिंह सैनी चमन लाल सैनी

समर्थ भारत न्यूज़
समर्थ भारत न्यूज