Latest Update

रुड़की में राज्यसभा सांसद डॉ कल्पना सैनी का हुआ सफल सम्मान समारोह ।

Getting your Trinity Audio player ready...

रुड़की में राज्यसभा सांसद डॉ कल्पना सैनी के लिए सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में सीएम धामी ने सांसद डॉ कल्पना सैनी को सम्मानित किया साथ ही बधाई भी दी. सीएम धामी ने कहा कि कल्पना सैनी के परिवार का भारतीय जनता पार्टी से पुराना नाता रहा है.चंपावत उपचुनाव जीतने के सीएम पुष्कर सिंह धामी रविवार को पहली दफा शिक्षानगरी रुड़की पहुंचे. सीएम धामी ने राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं का बखान किया. साथ ही उन्होंने नवनिर्वाचित राज्यसभा सदस्य डॉ कल्पना सैनी को बधाई दी.

सीएम धामी ने जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तराखंड की जनता का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की जनता ने 2022 विधानसभा चुनाव में इतिहास रचा है. उत्तराखंड गठन के बाद पहली बार सरकार रिपीट हुई है. ये उत्तराखंड की जनता ने इतिहास रचा है.रविवार को रुड़की के नेहरू स्टेडियम में नवनिर्वाचित राज्यसभा सदस्य डॉ कल्पना सैनी के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. सीएम धामी ने कहा कि कल्पना सैनी के परिवार का भारतीय जनता पार्टी से पुराना नाता रहा है. कल्पना सैनी के पिता पृथ्वी सिंह के साथ उन्होंने काम किया है. वह पूरी तरह से जनता को समर्पित थे. उनके पदचिन्हों पर चलकर कल्पना सैनी भी जनता की सेवा को समर्पित हैं.वहीं, सीएम धामी ने राज्य और केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का बखान किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का लोहा पूरी दुनिया में माना जा रहा है. गरीबों, पिछड़ों और अंतिम छोर में बैठे व्यक्ति तक पीएम मोदी की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है. सीएम धामी ने कहा पीएम मोदी के नेतृत्व में देश विकास के पथ पर अग्रसित है.

समर्थ भारत न्यूज़
समर्थ भारत न्यूज
error: Content is protected !!