Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के माधोपुर हजरतपुर गांव में दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। घटना में करीब दर्जनभर लोग घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाते हुए लोगों को शांत किया। बुधवार सुबह माधोपुर हजरत पुर के दर्जनों ग्रामीणों ने कोतवाली पहुंचकर प्रदर्शन किया था आरोप लगाया था कि गांव निवासी मुकेश नाम का युवक अवैध शराब और सट्टे का कारोबार करता है और पुलिस उसे संरक्षण देती है। आरोप लगाया था कि मामले की शिकायत गांव निवासी युवक जाति ने की तो उसके खिलाफ पुलिस द्वारा झूठे मामले में मुकदमा दर्ज कर दिया गया। वही बताया गया है कि मुकेश और जाति के बीच पहले से रंजिश चली आ रही हैवहीं बुधवार शाम जाति का छोटा भाई गांव में किसी दुकान से सामान लेने गया था तभी उसकी मुकेश के छोटे भाई से कहासुनी हो गई मामला गाली गलौज से मारपीट तक पहुंच गया तभी दोनों पक्षों से दर्जनों लोग मौके पर एकत्र हो गए और दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। झगड़े में दोनों पक्षों के करीब दर्जन भर लोग घायल हो गए। परिजन घायलों को सिविल अस्पताल रुड़की पहुंचे।इसके साथ ही सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने झगड़ा कर रहे लोगों को शांत किया।घायलों के नाम एक पक्ष से नीतिल 13 वर्ष, पंकित 23 वर्ष, सागर 21 वर्ष, सोनित 20 वर्ष, काला 62 वर्ष है दूसरे पक्ष में
महावीर 65 वर्ष, सुरेंद्र 37 वर्ष, धर्मेंद्र 50 वर्ष, सत्यवान 27 वर्ष, बबली 45 वर्ष, सुरेसो 35 वर्ष बताए गए हैं। नितिल को हायर सेंटर रेफर किया गया है, वहीं बाकी घायलों का उपचार सिविल अस्पताल में चल रहा है। वहीं इस संबध में कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्या पाल ने बताया कि समय-समय पर मुकेश नाम का व्यक्ति पुलिस को क्षेत्र में होने वाली घटनाओं से अवगत कराता रहता था जिसको लेकर उसके साथ मारपीट की गई है अब दोनों तरफ से तहरीर आने पर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।