Latest Update

21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सहिया में आयोजित हुआ विशाल योग शिविर।*

Getting your Trinity Audio player ready...

*21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सहिया में आयोजित हुआ विशाल योग शिविर।*

कालसी/सहिया, देहरादून: 21 जून 2022, मंगलवार के दिन सहिया, ब्लॉक कालसी में आयुष विभाग एवं एस एम आर स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सहिया के सहयोग से अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सरदार महिपाल राजेन्द्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सहिया, ब्लॉक कालसी, जिला देहरादून में विशाल योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें योग, प्राणायाम आदि योगिक क्रियाओं का अभ्यास कराया गया। 

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का शुभारंभ मुख्य अतिथि अभिषेक सिंह चौहान सुपुत्र विधायक एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर महाविद्यालय के संचालक अनिल तोमर, चिकित्सा अधिकारी डॉ० डी० सी० पसबोला, महिला चिकित्सा अधिकारी डॉ० पारूल अरोड़ा, डॉ० राजीव बजाज, प्राचार्या रेनू गुप्ता द्वारा अभिषेक सिंह चौहान का आभार व्यक्त करते हुए पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्र भेंट कर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

मुख्य अतिथि अभिषेक सिंह चौहान द्वारा अपने सम्बोधन में योग एवं आयुर्वेद को देश की अमूल्य धरोहर बताया गया तथा सभी को नित्य जीवन में योग करने के लिए प्रेरित किया गया। उनके द्वारा योग को जीवन‌ का अभिन्न अंग बताया गया।

इस अवसर पर आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी एवं योग विशेषज्ञ डॉ० डी० सी० पसबोला द्वारा जनसामान्य को योगाभ्यास के साथ-साथ विभिन्न रोगों उपचार एवं बचाव में योग के महत्व पर जानकारी प्रदान की गयी, जिससे कि योग के माध्यम से जन सामान्य को स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो सके।इसी क्रम में महिला चिकित्सा अधिकारी डॉ० पारूल अरोड़ा द्वारा स्त्री एवं प्रसूति रोगों से बचाव एवं उपचार पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गयी। जिससे कि महिलाएं नियमित योगाभ्यास द्वारा स्वस्थ रह सकें, एवं अस्वस्थ होने पर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकें।योग शिविर के आयोजन में महाविद्यालय के संचालक श्री अनिल तोमर जी ने महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया है। योग शिविर में स्थानीय जन सामान्य से लेकर सभी विभागों के कार्मिकों, जन प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया गया।  इस अवसर फार्मासिस्ट उपासना पन्त, एवं अन्य चिकित्सकीय स्टाफ निहाल सिंह चौहान, सुभाष शर्मा, सुरेन्द्र वर्मा एवं‌ मुरारी आदि इत्यादि भी अपना अमूल्य सहयोग प्रदान किया। 

*डॉ० डी० सी० पसबोला*

*प्रदेश मीडिया प्रभारी,*

*राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा सेवा संघ, उत्तराखंड*

*📞: 9456113538*

समर्थ भारत न्यूज़
समर्थ भारत न्यूज
error: Content is protected !!