Latest Update

नवोदय सहयोग ट्रस्ट के स्वामी श्री राहुल अरोड़ा जी ने की आवारा पशुओं की सेवा, कराया भोजन।

Getting your Trinity Audio player ready...

 

जहां एक ओर नवोदय सहयोग ट्रस्ट के स्वामी श्री राहुल अरोड़ा जी द्वारा निरंतर थाल सेवा चलाई जा रही है, वहीं दूसरी ओर राहुल अरोड़ा जी द्वारा आवारा पशुओं को भोजन वितरण किया जा रहा है राहुल अरोड़ा जी का कहना है की आवारा पशुओं की ओर किसी प्रकार का कोई ध्यान नहीं देता जिसके चलते कुछ पशु भूख की वजह मर जाते हैं, इस मुहिम में आत्म प्रकाश एंड son’s  का भी विशेष योगदान रहा।

कुछ प्यास की वजह से यही विचार मन में आया राहुल अरोड़ा जी के और रात्रि में निकल पड़े आवारा पशुओं की सेवा करने के लिए, राहुल अरोड़ा जी के इस कार्य की सभी ने सराहना की उन्हें इस कार्य के लिए प्रेरित किया। जब समर्थ भारत न्यूज़ की टीम ने राहुल अरोड़ा जी से बात की तो उनका साफ तौर पर यही कहना था कि उनकी यह सेवा निस्वार्थ भाव से निरंतर ऐसे ही चलती रहेगी, नवोदय सहयोग ट्रस्ट के स्वामी श्री राहुल अरोड़ा जी ने कहा इस तरह से आवारा पशुओं की सेवा के लिए हम सबको एकजुट होकर काम करना चाहिए ताकि हम बेजुबान जानवरों की जिंदगी बचाने में कामयाब हो सके।

समर्थ भारत न्यूज़
समर्थ भारत न्यूज
error: Content is protected !!