Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की।मेयर गौरव गोयल ने मकतूलपुरी में बनाई जा रही सड़क एवं नाली निर्माण कार्यों का मौके पर जाकर निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से उनकी समस्या का निदान करने का आश्वासन दिया तथा स्थानीय वासियों से आह्वान किया कि वह सड़क के निर्माण के समय स्वयं निगरानी रखें।उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में किसी प्रकार लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी एवं सड़क व नाली का निर्माण बेहतर तरीके से कराया जाएगा,ताकि गली में भरने वाले वर्षा के पानी की समस्या लोगों के सामने उत्पन्न ना हो सके।पार्षद शक्ति सिंह राणा ने कहा कि अपने वार्ड का विकास कराना उनकी प्राथमिकता में शामिल है।उनका प्रयास है कि निर्माण कार्य में पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी।इस अवसर पर डॉ.सुधीर गुप्ता,डॉ.राधेश्याम शर्मा,कुलदीप त्यागी,पंडित ज्योति प्रसाद,रमेश धीमान,डोली धीमान,राकेश कुमार,प्रवीण अरोड़ा,मोंटी आदि प्रमुख रूप से मौजूद है।