Latest Update

शाम ढलते ही रेलवे स्टेशन रोड़ पर कटनी शुरु हो जाती है लोगो की जेब ?

Getting your Trinity Audio player ready...

शाम ढलते ही रेलवे स्टेशन रोड पर सब्जी वाले कर रहें है मनमानी, सब्जी की कर रहे है ओवररेटिंग , ग्राहकों की काटी जा रहि है खुलेमाम जेब, सब्जी वाले से जब एक कस्टमर ने टमाटर का रेट पूछा तो सब्जी वाले ने बताया 60 रूपये किलो। तभी वही से गुजर रहे एक आदमी ने बताया की में दूसरी जगह से टमाटर 30 रूपे किलो लाया हूं।

जब इस विषय में सब्जी वाले से पूछा गया के तुम इतनी महंगी क्यों दे रहे हो तो सब्जी वाले का खुलेआम कहना है के कल सब्जी मंडी बंद है और कल और भी महंगी बेचूगा,और ग्राहक को मजबूरी में ले जाना पड़ेगा , ये उठा रहे है लोगो की मजबूरी का फायदा, साशन प्रशासन को चाइए वहा जाकर तुरंत एक्शन लिया जाए, रेट लिस्ट वहा लगवाई जाय ताकि लोगो की जेब कटने से बच सके।और वही दूसरी ओर सब्जी वालो ने अपनी ठेलिया इस प्रकार सड़क पर लगाई हुई है मानो सड़क पर पूरा कब्जा कर लिया हो,जिसके कारण वहा शाम के टाइम जाम की स्तिथि पैदा हो जाती है, इसके लिए भी वहा पर सख़ कदम उठाने की आवश्यकता है

समर्थ भारत न्यूज़
समर्थ भारत न्यूज
error: Content is protected !!