Latest Update

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने मनाया हिंदू साम्राज्य दिन उत्सव

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने मनाया हिंदू साम्राज्य दिन उत्सव

आज का कार्यक्रम श्री माधव दास त्यागी जी रिटायर्ड प्रिंसिपल चूड़ामणि इंटर कॉलेज चुड़ियाला जी की अध्यक्षता में प्रारंभ हुआ छत्रपति शिवाजी महाराज ने ऐसे समय में हिंदू पादशाही की स्थापना की थी जब चारों और घोर निराशा का वातावरण था

उन्होंने अपने शौर्य और पराक्रम से तत्कालीन समाज को नई दशा और दिशा देने का कार्य किया था यह उद्गार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचार प्रमुख किसले कुमार ने बतौर मुख्य वक्ता बोलते हुए नगर निगम सभागार में संघ द्वारा आयोजित हिंदू साम्राज्य दिन उत्सव के अवसर पर बोलते हुए व्यक्त किया उन्होंने शिवाजी के यशस्वी जीवन पर बोलते हुए कहा शिवाजी महाराज बचपन से ही बड़ी दूरदर्शी और पराक्रमी थे उन्होंने कभी भी प्रात मित्रता का जीवन व्यतीत नहीं किया कभी भी मुगल साम्राज्य शासक औरंगजेब की अधीनता स्वीकार नहीं की उनके पराक्रम से वह इतना डरता था कि वह उनके सामने भी नहीं आता था बहुत छोटी सी उम्र में ही वह बालकों के साथ किले जीतने का खेल खेलते थे उनके जीवन में माता जीजाबाई और गुरु दादोजी कोणदेव का बहुत बड़ा योगदान है जिन्होंने शिवा को बाल शिवा से छत्रपति शिवाजी महाराज बंद है वर्तमान परिपेक्ष में हमें उनके जीवन और आदर्श से शिक्षा लेनी चाहिए अंत में अध्यक्ष सभी सांसदों का धन्यवाद किया और कहा कि राष्ट्रीय सेवक सेवक संघ ऐसा सुंदर कार्य करता है जो अतुलनीय योगदान है समाज के लिए कार्यक्रम में नगर संचालक जल सिंह जी जिला कारवा त्रिभुवन नगर कारवां राजपाल सह नगर कारवां नितिन अमरीश अजीत आदि सैकड़ों कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित रहे

संजय धीमान

नगर प्रचार प्रमुख रुड़की नगर

समर्थ भारत न्यूज़
समर्थ भारत न्यूज