शहीद भगत सिंह बिग्रेड वेलफेयर सोसायटी रुड़की द्वारा गणेशपुर पुल पर छत्रपति शिवाजी महाराज जी की जयंती पर साफ सफाई करके पहले मूर्ति को सजाया गया फिर पुष्प अर्पित किए गए। संस्था के अध्यक्ष गौरव कुमार ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज के योगदान को देश भूल रहा है, यह हमारे लिए शर्म की बात है, उन्होंने अकेले ही अपने दम पर मुगल सल्तनत को चुनौती दी थी, १३ वर्ष की उम्र में उन्होंने बीजापुर के शासक आदिल शाह के आगे सिर झुकाने को माना कर दिया था। और उसके बाद आदिलशाह, अफजल खान, इनायत खान जैसे सभी मुगलों को मार कर हर हर महादेव के जयकारे के साथ देश में हिंदवी स्वराज की स्थापना की। सुशील पुंडीर और प्रभाकर पंत ने कहा की उन्होंने अपने जीवन काल में उन्होंने ३५० से ज्यादा लड़ाइयां लड़ी और उनके जीवनकाल में देश के अधिकतर क्षेत्रों में फिर से राम राज्य जैसा माहौल बन गया था।
इस अवसर पर प्रभाकर पंत, अंकित आर्य, संजय गौतम, अखिलेश,विनोद, सतनाम सिंह, प्रशांत अग्रवाल, गौरव कुमार, अभिषेक सैनी, राजू चौधरी, सुशील पुंडीर, आदि उपस्थित रहे।