Latest Update

जल्द होगा महाविद्यालय से जुड़ी समस्या का समाधान :-कुलपति

Getting your Trinity Audio player ready...

आज *उच्च शिक्षा शिक्षण संस्थान समिति, उत्तराखंड* के एक प्रतिनिधिमंडल ने श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय ने टिहरी में जाकर *कुलपति महोदय* एवं कुलसचिव जी से भेंट कर महाविद्यालयों में आ रही *समस्याओं* से अवगत कराया जिस पर कुलपति महोदय ने तुरंत समस्या का *समाधान* निकाल ने का आश्वासन दिया ।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष रामकुमार शर्मा जी ने कहा कि विश्वविद्यालय के स्तर पर कई समस्याएं महाविद्यालयों के सामने उत्पन्न हो रही है इन्हीं सब समस्याओं को लेकर एक प्रतिनिधि मंडल ने टिहरी पहुंचकर कुलपति महोदय से मुलाकात की।

इस अवसर पर प्रदेश सचिव सौरभ भूषण शर्मा जी ने कहा कि कुलपति महोदय एवं कुलसचिव महोदय से बहुत अच्छे वातावरण में बातचीत हुई है और उन्होंने महाविद्यालय से जुड़ी सभी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और उसके समाधान के लिए अपने विश्वविद्यालय के अधिकारियों को कहा कि जल्द से जल्द सभी समस्याओं हल हो जाना चाहिए ।

इस अवसर पर प्रदेश कोषाध्यक्ष दीपक वर्मा एवं प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप चौधरी जी ने कहा कि दीक्षांत समारोह में महाविद्यालय का प्रतिनिधि भी रहेगा। महाविद्यालय इसी प्रयास में है के विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह भव्य रूप से संपन्न हो सके।

इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी गोपाल गुप्ता जी एवं दीपक सालार जी ने छात्र-छात्राओं की अंक तालिका ओं की समस्या से कुलपति महोदय को अवगत कराया जिस पर कुलपति महोदय ने कुलसचिव महोदय जी को कहा कि अंक तालिका कि समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए।

समिति के प्रतिनिधिमंडल में निम्न महाविद्यालयों के अध्यक्षों ने प्रतिभाग किया

एच आर पीजी कॉलेज लक्सर, अपैक्स कॉलेज ,रुड़की महेंद्र सिंह पीजी कॉलेज बुग्गावाला, राजकमल कॉलेज बहादराबाद, बिशंबर सहाय डिग्री कॉलेज रुड़की ,एच आई सी इंस्टीट्यूट हरिद्वार ,रुड़की डिग्री कॉलेज लाठर देवा, हर्ष विद्या मंदिर रायेसी, ओमवती देवी डिग्री कॉलेज बसवाराज, हरिओम सरस्वती पीजी कॉलेज धनौरी, स्वामी विवेकानंद कॉलेज रुड़की ,ओम बायो साइंस इंस्टिट्यूट रुड़की, धनोरी पीजी कॉलेज धनौरी ,चमन लाल महाविद्यालय लंढौरा ,रुड़की बिजनेस स्कूल पंढरपुर ,सिटी डिग्री कॉलेज रुड़की, विद्या विकासिनी पीजी कॉलेज

समर्थ भारत न्यूज़
समर्थ भारत न्यूज
error: Content is protected !!